सोनपुर. ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में जीविका सारण द्वारा चलाये जा रहे महिला संवाद कार्यक्रम को सोनपुर प्रखंड में जोरदार प्रतिक्रिया मिल रही है. भरपुरा पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में तीन सौ से अधिक जीविका समूहों से जुड़ी महिलाएं शामिल हुईं और गांव, टोला व पंचायत स्तर पर मौजूद समस्याओं और विकास की जरूरतों को खुलकर रखा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता विभा देवी ने की, जबकि संचालन सीसी संतोष कुमार ने किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय समन्वयक अंकु प्रिया, सीआइएफ कोषाध्यक्ष शोभा देवी, लेखापाल प्रियांका कुमारी, जीविका दीदी मेनका देवी, शारदा देवी, दुर्गावती देवी, और अन्य पदाधिकारी व ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं.कार्यक्रम में ऑडियो-विज़ुअल माध्यम से राज्य सरकार की महिला सशक्तीकरण नीतियों की जानकारी दी गयी, साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के नाम संदेश पत्र भी वितरित किये गये. महिलाओं ने मंच से अपनी समस्याएं और सुझाव बिना संकोच साझा किये.30,000 से अधिक आकांक्षाएं दर्ज
18 अप्रैल 2025 को डीएम अमन समीर द्वारा जिला समाहरणालय से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी थी, जिसके तहत 18 जागरूकता वाहन जिले भर में घूम रहे हैं. अब तक जिले के 36 स्थानों पर संवाद कार्यक्रम हो चुके हैं और 30,591 से अधिक महिलाओं की आकांक्षाएं एक मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज की जा चुकी हैं.
महिलाओं की सफलता की कहानियां बनी प्रेरणा
कार्यक्रम के दौरान कई महिलाओं ने अपने जीवन में जीविका से जुड़े सकारात्मक बदलाव साझा किए और अन्य महिलाओं को भी प्रेरित किया. ये संवाद अब केवल सरकारी योजनाओं की जानकारी का माध्यम नहीं रह गए, बल्कि एक सशक्त मंच बन चुके हैं जहां महिलाएं सामूहिक रूप से अपनी आकांक्षाएं, समस्याएं और समाधान सामने रख रही हैं.
भ्रष्टाचार और खानापूरी पर उठी आवाज
महिलाओं ने सरकार से विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और लाभुकों तक योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुंचाने की मांग की. कई महिलाओं ने कहा कि करोड़ों रुपये कागज पर खर्च हो जाते हैं लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है