छपरा. बिहार बाल भवन, किलकारी सारण के छह बच्चों ने गया में आयोजित अंडर 15 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता सह चयन ट्रायल में शानदार प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया. प्रतियोगिता का आयोजन 17 जून को बिहार राज्य खेल परिषद, खेल भवन, गया में किया गया था. बाल भवन सारण के प्रतिभागियों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा. सोमनाथ श्रीवास्तव, सन्नी कुमार और अभिषेक कुमार ने प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अपने नाम का परचम लहराया, जबकि रौशन कुमार ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इन बच्चों को मात्र छह महीने पहले तक कुश्ती की तकनीकी जानकारी तक नहीं थी. लेकिन कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण के साथ उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की. इन बच्चों को कुश्ती का प्रशिक्षण किलकारी के कुश्ती प्रशिक्षक निखिल कुमार द्वारा दिया गया, जो स्वयं बिहार टीम के कोच भी हैं.अब ये बच्चे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता (नेशनल) के लिए चयनित हो गये हैं और आगामी चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है