दरियापुर. केंद्रीय विद्यालय बेला में अंतरास्ट्रीय योग दिवस उल्लास पूर्वक वातावरण में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुचेता तिवारी की प्रार्थना से हुई. प्रभारी प्राचार्य चंद्रबिंद सिंह ने योग के महत्व पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी व मोबाइल युक्त जीवन में योग काफी जरूरी हो गया है. इस अवसर पर ज्योतिका पांडेय के संयोजन में उमाकांत शर्मा द्वारा पेंटिंग व पोस्टर स्पर्धा का आयोजन किया गया. योगासन का भी आयोजन हुआ. जिसमें छात्र छात्राओं, अविभावकों व शिक्षकों ने भाग लिया. योग को दैनिक जीवन में अपनाने पर बल दिया गया. साथ ही अपने परिवार जनों के साथ सुबह में नित्य योग करने का संकल्प लिया गया. शिक्षिका सबनम पटेल ने योग के बारे में सभी को बताया. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन रामानुज कुमार ने किया. कार्यक्रम में कई अविभावकों ने भी हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है