27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : चाकू से गोदकर युवक की हत्या, एक घायल, आरोपित गिरफ्तार

गौरा थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव में सोमवार की देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब मुहर्रम के ताजिया की तैयारी के दौरान दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया गया. इस हमले में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

छपरा. गौरा थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव में सोमवार की देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब मुहर्रम के ताजिया की तैयारी के दौरान दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया गया. इस हमले में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान मझौलिया गांव निवासी इमरान खान के 18 वर्षीय पुत्र अयूब खान के रूप में की गयी है, जबकि घायल युवक तसब्बुर हुसैन का पुत्र सिकंदर अली बताया जा रहा है. उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया है. घटना के समय गांव में अखाड़ा निकालने की तैयारी चल रही थी ढोल-नगाड़े बज रहे थे कि तभी अचानक शोर मच गया. गांव के समीप दो युवकों को लहूलुहान देखकर लोग दौड़े और दोनों को तत्काल छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अयूब को मृत घोषित कर दिया, जबकि सिकंदर को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया. सूचना मिलते ही गौरा थाना अध्यक्ष बाजीगर कुमार पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित तौफीक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है. एहतियातन गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. , ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना को टाला जा सके. पुलिस प्रशासन ने कहा है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. मृतक अयूब के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है और पूरे गांव में शोक की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel