मांझी. मांझी थाना क्षेत्र के चकिया गांव से एक बाइक की चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस को दिये गये आवेदन मे चकिया गांव निवासी मनु कुमार के पुत्र अविनाश कुमार ने बताया है की बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा घर के बाहर दरवाजे के समीप खड़ी बाइक को चोरी कर ली गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा ने बताया की बाइक चोरी का आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन मिलने के बाद घटना की जांच की जा रही है.जल्द ही चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली जायेगी.
ट्रैक्टर की बैट्री चोरी करने का आरोपित गिरफ्तार
मांझी. मांझी थाना क्षेत्र के सन्यासी बाजार से ट्रैक्टर की बैट्री चोरी का मामला सामने आया है. इस संबंध में सोनबरसा गांव निवासी स्व रामपुकार यादव के पुत्र नितेश कुमार ने मांझी थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी. जांच के क्रम में संदेह के आधार पर गोपालगंज जिले के पिपरा गांव निवासी राजा साईं पिता हुसैन साईं को नंदपुर स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान राजा साईं ने चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया. उसकी निशानदेही पर घटनास्थल से लगभग 200 मीटर दूर से चोरी की गयी बैट्री बरामद कर ली गयी. प्रारंभिक पूछताछ के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपित को जेल भेज दिया गया.छापेमारी में 36 बदमाशों को किया गया गिरफ्तार
छपरा. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी व शराब सेवन व ब्रिकी समेत अन्य मामलों में 36 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है. जिसमें शराब धंधेबाज में चार, शराब सेवन में 20, वारंट में पांच, हत्या के प्रयास में एक, चोरी ने एक,छल में एक, पुलिस पर हमला में दो अन्य मामले में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है. वहीं जिले में अपराध नियंत्रण व यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 113 वाहनों से एक लाख 94 हजार रुपये जुर्माना की राशि वसूली गयी है. वहीं जिले में 15 लीटर देसी शराब व दो अपहृता को बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है