मजदूरी करने गया था युवक, गांव पहुंचा शव तो मचा कोहराम नोट: फोटो नंबर 22 सीएचपी 4 है कैप्सन होगा-रोते-बिलखते मृतक के परिजन प्रतिनिधि, लहलादपुर. जनता बाजार थाना क्षेत्र के दंदासपुर गांव टोला नवकी बाजार निवासी अरमान अली उम्र 19 वर्ष का शव 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया. युवक की रहस्यमयी मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. यह हत्या है या आत्महत्या, इसका जवाब अभी तक सामने नहीं आ सका है. सोमवार की रात जब अरमान का शव गांव लाया गया, तो परिजनों में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता पीर मोहम्मद बार-बार बेसुध हो जा रहे हैं, जबकि मां किताबन बीबी लगातार बेहोश हो रही हैं. शव गांव पहुंचते ही बड़ी संख्या में लोग जुट गये और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. परिजनों के अनुसार, अरमान दो महीने पहले मजदूरी करने के लिए बाराबंकी गया था. सब कुछ सामान्य था, लेकिन अचानक उसकी मौत की खबर आयी और सोमवार को उसका शव गांव लाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है