24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पावर स्टार पवन सिंह को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, सुबूत के अभाव में अदालत ने किया बरी 

पावर स्टार पवन सिंह को कोर्ट ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में बरी कर दिया. फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि पवन सिंह के खिलाफ अदालत को कोई पुख्ता सुबूत नहीं मिला है.

पावर स्टार पवन सिंह को कोर्ट ने सोमवार शाम को बड़ी राहत दी है. सासाराम व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज के  एसीजीएम-3 विजयंत कुमार की अदालत ने पवन सिंह को लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया है. 

कोर्ट को पवन सिंह के खिलाफ नहीं मिला पुख्ता सुबूत  

दरअसल, बिहार की काराकट लोकसभा सीट से भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक और अभिनेता पवन सिंह निर्दलीय अपनी किस्मत आजमा रहे थे. इसी दौरान उन पर आचार संहिता के उल्लंघन मामले में संझौली में एफआईआर दर्ज की गई थी. इसी मामले में बिक्रमगंज व्यवहार न्यायालय में पवन सिंह सुनवाई के लिए पेश हुए थे. सुनवाई के दौरान कोर्ट को कोई पुख्ता सुबूत नहीं मिले.  लिहाजा, साक्ष्यों के अभाव में उन्हें बरी कर दिया.

क्या था पूरा मामला?

2024 में हुए लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. हालांकि वे हार गए थे. चुनाव प्रचार के दौरान पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र में कई सभाओं में भाग लिया था, जिसमें भारी संख्या में भीड़ जुटी थी. कई गाड़ियां उनके चुनाव प्रचार में दिखीं. यहां तक कि वे जिस गाड़ी पर सवार थे उसका शीशा तक टूट गया था. ऐसे में विभिन्न थानों में उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकियां दर्ज की गई थीं.

पवन सिंह
पवन सिंह

पवन सिंह के वकील ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान काराकाट लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत संझौली, काराकाट, नासरीगंज तथा राजपुर थाने में चार प्राथमिकी प्रशासन द्वारा दर्ज कराई गई थी. प्रशासन का आरोप है कि अभिनेता पवन सिंह को जितनी गाड़ियों की अनुमति दी गई थी उससे कहीं अधिक वाहन का उन्होंने अपने रोड शो में इस्तेमाल किए थे. विदित हो कि पवन सिंह ने जब लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारी की घोषणा की, तब उनकी कच्छवां थाना की दनवार गांव से इंट्री हुई थी. उन्होंने वहां से रोड शो निकाला था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पवन सिंह के पीछे उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जिसे संभालने में पुलिस प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि रोड शो की अनुमति थी, लेकिन सीमित संख्या में गाडियां और लोगों की मौजूदगी में रोड शो करना था, लेकिन करीब एक किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लग गई थी. जिससे विधि व्यवस्था संभलना पुलिस प्रशासन के समक्ष चुनौती खड़ी हो गई. इसी मामले में पवन सिंह पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था.

इसे भी पढ़ें : पावर स्टार पवन सिंह और भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे इस दिन BJP में होंगे शामिल, यहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

इसे भी पढ़ें : Bihar : बुझ गया घर का इकलौता चिराग, मक्के के खेत में मिली लाश तो घर में मचा कोहराम

यहां पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Hindu Temple Attacked: अमेरिका में मंदिरों पर हमला, खलिस्तान समर्थकों से क्या है लिंक

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel