डेहरी नगर. शहर के बाबूगंज मोड़ के समीप टाउन विद्युत सेक्शन अंतर्गत गुरुवार को बिजली अधिकारियों ने शिविर लगाकर अगस्त माह में जुलाई माह से घरेलू बिजली बिल में 125 यूनिट का मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी. शिविर में कई उपभोक्ता वैसे पहुंचे जिनके घरों में स्मार्ट मीटर लगा है, जिनके मन में कई तरह की भ्रांतियां थी. उसे बिजली अधिकारियों ने वैसे उपभोक्ताओं के भ्रांतियों को दूर किया. शिविर में उपभोक्ता में जानकारी लेने के लिए उत्सुकता दिखा. जेइ प्रमोद कुमार ने बताया कि टाउन विद्युत प्रशाखा क्षेत्र में लगभग 12 हजार घरेलू उपभोक्ता है, जो सरकार द्वारा दी जाने 125 यूनिट की छूट से लभांवित होंगे. उन्होंने बताया कि 125 यूनिट के बाद जो बिल आयेगा, उस पर पहले की तरह सब्सिडी मिलेगा. 125 यूनिट का लाभ लेने के बावजूद चोरी से बिजली जलाते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी. शिविर में फोरमैन कमलेश राम, लाइनमैन उदय मोहन द्विवेदी, अमरेश रजक, मिनाहाजुदीन, राजू, चंद्रशेखर, रिजवान अंसारी, कौशलेंद्र कुमार आदि विद्युत कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है