24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला ग्रामीण क्षेत्रों में 160 आशा कार्यकर्ताओं की होगी नियुक्ति

SASARAM NEWS.जिला के विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण इलाकों में 160 नयी आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति होगी. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चयन की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. रोहतास जिले में 3255 पदों के आलोक में 2437 आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति हो चुकी है. जबकि शेष बचे 160 पदों पर नियुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी चल रही है.

3255 पद के आलोक में जिला में 2427 आशा कार्यकर्ता है कार्यरत

प्रतिनिधि. सासाराम सदर

जिला के विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण इलाकों में 160 नयी आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति होगी. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चयन की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. रोहतास जिले में 3255 पदों के आलोक में 2437 आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति हो चुकी है. जबकि शेष बचे 160 पदों पर नियुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी चल रही है. हालांकि आशा कार्यकर्ताओं के कार्य के अनुरूप पहले 1000 हजार रुपये मानदेय मिलता था और ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपये मिलता था. जहां सरकार ने इनके कार्यों को देखते हुए आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय 3000 रुपए व ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 600 रुपये देने का घोषणा की है. जिसके बाद से अब आशा कार्यकर्ता के चयन में भी महिलाओं की उत्सुकता बढ़ गयी. फिलवक्त आशा और ममता कार्यकर्ता वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, पोषण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जैसे कार्यक्रमों के लिए धरातल पर कार्य कर रही है. विभिन्न बीमारियों व कार्यक्रमों के लिए चलाये जा रहे जागरूकता अभियान में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान है. इसलिए आशा व ममता कार्यकर्ता कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख अंग बन गयी हैं.

ग्रामीण सरकारी अस्पतालों में अहम भूमिका निभा रही हैं आशा कार्यकर्ता

प्रखंड व पंचायत स्तर पर स्थित सरकारी अस्पतालों में ग्रामीण इलाकों से प्रसूति महिलाओं, बंध्याकरण, नसबंदी, टीकाकरण आदि कार्यों को धरातल पर पहुंचाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाती है. पीएचसी, सीएचसी, एचडब्ल्यूसी के लिए नियुक्त आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग संबंधित योजना के लिए जागरूकता में अहम भूमिका निभाती हैं.

किन प्रखंडों में कितना पद है रिक्त

प्रखंड रिक्त पदरोहतास 4काराकाट 13दावथ 5दिनारा 45सूर्यपुरा 2कोचस 9चेनारी 15करगहर 27अकोढ़ीगोला 8नौहट्टा 3नोखा 3तिलौथू 1राजपुर 2शिवसागर 7सासाराम 2संझौली 4डेहरी 10

रिक्त पदों पर जल्द होगी आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति

जिला भर के ग्रामीण इलाकों के अधिकतर सीटों पर आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर दी गयी ई है. जिला में बचे शेष सीटों के लिए प्रक्रिया शुरू है. रिक्त सीटों पर नयी आशा कार्यकर्ता की चयन करने के लिए संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देशित किया गया है. इन पदों पर भी जल्द ही चयन कर लिया जायेगा.

डॉ मणिराज रंजन सिविल सर्जन रोहतासB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel