22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 प्रधानाध्यापक अब तक नहीं हुए टेक्निकल जॉइन, 31 जुलाई तक का अंतिम मौका

SASARAM NEWS.पटना प्रमंडल के उच्च माध्यमिक स्कूलों में हाल ही में नियुक्त प्रधानाध्यापकों को विभागीय काउंसिलिंग पोर्टल पर टेक्निकल जॉइनिंग नहीं करने की वजह से उनकी नियुक्ति अधर में लटक गयी है. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक पटना प्रमंडल राज कुमार ने स्पष्ट किया है कि 31 जुलाई 2025 को शाम 4 बजे तक जिनका तकनीकी जॉइनिंग नहीं होगी, उनका स्कूल में दिया गया योगदान अमान्य माना जायेगा.

जिन प्रधानाध्यापकों की नहीं होगी ऑनलाइन जॉइनिंग, उनका योगदान नहीं होगा मान्य

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस.

पटना प्रमंडल के उच्च माध्यमिक स्कूलों में हाल ही में नियुक्त प्रधानाध्यापकों को विभागीय काउंसिलिंग पोर्टल पर टेक्निकल जॉइनिंग नहीं करने की वजह से उनकी नियुक्ति अधर में लटक गयी है. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक पटना प्रमंडल राज कुमार ने स्पष्ट किया है कि 31 जुलाई 2025 को शाम 4 बजे तक जिनका तकनीकी जॉइनिंग नहीं होगी, उनका स्कूल में दिया गया योगदान अमान्य माना जायेगा. जारी निर्देश में विभिन्न जिलों सहित रोहतास जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे पत्र में कहा गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या 26/2024 के तहत चयनित प्रधानाध्यापकों को स्कूलों में 21 से 31 जुलाई के बीच योगदान देना था. लेकिन, अब तक मात्र कुछ प्रधानाध्यापकों के योगदान पत्र प्राप्त हुए हैं. शेष शिक्षकों के कागजात विभाग को नहीं मिले हैं, जिनमें उच्च माध्यमिक विद्यालय बकसड़ा करगहर में जॉइनिंग लेने वाली एचएम आरती कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय सरैया कोचस में पमिता सिंह, उच्च माध्यमिक विद्यालय खनेठी करगहर में उत्पल कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय बभनौल दावथ में नवल किशोर नवीन, उच्च माध्यमिक विद्यालय मठिया नोखा में रिकेश कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपरडीह नौहट्टा में राकेश कुमार वर्मा, – उच्च माध्यमिक विद्यालय यदुनाथपुर नौहट्टा में सत्येंद्र कुमार सिंह, उच्च माध्यमिक विद्यालय पियाकला चेनारी में रजनीश कुमार सिंह, उच्च माध्यमिक विद्यालय गणेशपुर चेनारी में सुनीता कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय भवनाथपुर नौहट्टा में जय प्रकाश चौधरी, उच्च माध्यमिक विद्यालय सतियार नौहट्टा में अश्विनी कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय आनंदीचक नौहट्टा में ओम प्रकाश चौधरी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय छपरा अकोढ़ीगोला में दिवेंदु कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर रोहतास में संजय कुमार गोंड, उच्च माध्यमिक विद्यालय गडुरा शिवसागर में कृष्णदेव सिंह, उच्च माध्यमिक विद्यालय, किरही काराकाट में राधेश्याम राम, उच्च माध्यमिक विद्यालय कैथी नासरीगंज में माया कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय रेहड़ी करगहर में ज्वाइनिंग लेने वाले विनय कुमार आदि शामिल हैं. क्षेत्रीय कार्यालय ने निर्देश दिया है कि जिन प्रधानाध्यापकों ने अपने स्कूल में योगदान कर लिया है, वे अपने औपबंधिक नियुक्ति पत्र, पदस्थापन पत्र की छाया प्रति और योगदान प्रपत्र की मूल प्रति प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षरित अग्रसारण पत्र के साथ कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel