23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के रास्ते आंध्र प्रदेश से नेपाल जा रहा 271 आई फोन जब्त, पांच गिरफ्तार

iPhones: आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से मोबाइल की एक बड़ी खेप उत्तर प्रदेश और बिहार के रास्ते नेपाल भेजी जा रही थी. इस बीच, गुप्त सूचना के आधार पर रोहतास पुलिस ने शिवसागर में उक्त कार को पकड़ा.

iPhones: सासाराम. रोहतास जिले के शिवसागर थाने के एनएच-19 स्थित टोल प्लाजा पर शुक्रवार की दोपहर एक अर्टिगा कार से पुलिस ने बिना कागजात के मोबाइल की एक बड़ी खेप पकड़ी है. इसमें एप्पल कंपनी के 271 मोबाइल फोन, 35 इयर बड और 11 स्मार्ट वॉच हैं. अर्टिगा कार (यूपी62सीके1404) को जब्त किया गया है. इस मामले में पांच लोग गिरफ्तार हैं. मोबाइल की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये बतायी जा रही है.

ढाई करोड़ रुपये के मोबाइल फोन जब्त

जानकारी के अनुसार, आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से मोबाइल की एक बड़ी खेप उत्तर प्रदेश और बिहार के रास्ते नेपाल भेजी जा रही थी. इस बीच, गुप्त सूचना के आधार पर रोहतास पुलिस ने शिवसागर में उक्त कार को पकड़ा. तलाशी के दौरान कार से करीब ढाई करोड़ रुपये के मोबाइल फोन बरामद किये गये. एसपी रौशन कुमार ने बताया कि शिवसागर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर एक कार से लगभग ढाई करोड़ रुपये के मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं.

सभी मोबाइल एप्पल कंपनी के

जानकारी के अनुसार सभी मोबाइल एप्पल कंपनी के हैं. 35 इयर बड के साथ 11 स्मार्ट वॉच भी बरामद हुए हैं. इस कारोबार से जुड़े कार में सवार अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. सभी से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि अभी कागजी प्रक्रिया चल रही है. इस संदर्भ में जल्द ही एक प्रेसवार्ता आयोजित कर विस्तृत जानकारी दी जायेगी.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel