सासाराम न्यूज : घास काटने गया था युवक
सूर्यपुरा.
स्थानीय थाना क्षेत्र के खरोज गांव के बधार में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा. जानकारी के अनुसार, सदर पंचायत के वार्ड 10 छोटका पोखरा मुहल्ला निवासी मो सुभान मियां का 33 वर्षीय पुत्र मो अनवर मवेशियों के लिए घास काटने के लिए गुरुवार की सुबह खरोज गांव के बधार में गया था. दोपहर बाद वह जब घर नहीं लौटा, तो संध्या चार बजे के करीब छोटा भाई मो नबी उसे खोजने के लिए खेत की ओर गया. खेत में उसका भाई मृत पड़ा हुआ है. इसकी सूचना परिजनों के साथ ग्रामीणों और पुलिस को दी. थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने बताया कि बुधवार को बज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत प्रतीत होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है