24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : ट्रैक्टर के रौंदने से बाइक सवार युवक की मौत, दो घंटे तक जाम रहा एनएच

दरिगाव थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर महारानियां स्थित महिंद्रा शो रूम के समीप शनिवार की शाम करीब 4.30 बजे एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया. इसमें बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

सासाराम ग्रामीण. दरिगाव थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर महारानियां स्थित महिंद्रा शो रूम के समीप शनिवार की शाम करीब 4.30 बजे एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया. इसमें बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक रोहतास थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी ब्रिज राम का पुत्र संतोष कुमार बताया जा रहा है. घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को करीब दो घंटा तक जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार, संतोष सासाराम जिला परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आया था. अपना कार्य कर अपने गांव बाइक से जा रहा था. जैसे ही महिंद्रा शो रूम के पास पहुंचा, उसी दौरान एक ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर बीच सड़क पर ही पूरी तरह पलट गया और इस हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. दरिगांव पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग घटना के बाद आपस अफरातफरी का माहौल हो गया. घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को करीब दो घंटा जाम कर दिया. उनका आरोप था कि दरिगांव थाने की पुलिस ने घटना के बाद समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की. आक्रोशित लोगों ने बताया कि हादसे से पूर्व ट्रैक्टर चालक और बाइक सवार में किसी बात को लेकर अनबन हुईं और फिर ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस बात की जानकारी जब दरिगांव थाने की पुलिस को दी गयी, तो उन्होंने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने की बजाय सड़क पर जमा लोगों को गालियां दी. सड़क जाम कर रहे लोग दरिगांव पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस संबंध में दरिगांव थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा सड़क को जाम कर दिया गया था, जिन्हें समझा-बुझाकर सड़क से हटा दिया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और हादसे की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. ——————- हादसे में युवक की मौत के बाद गोविंदापुर में मचा कोहराम फोटो -21ए- गोविंदा पुर में मृतक संतोष के घर पर इकट्ठा भीड़ अकबरपुर. रोहतास थाना क्षेत्र के गोविंदापुर निवासी बिरजा राम का पुत्र संतोष राम के सासाराम महेंद्रा शो रूम के पास सड़क हादसा में मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया. मृतक के पिता बिरजा राम व उनके परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि संतोष शनिवार की सुबह अपने घर से लाइसेंस लेने के लिए बाइक से सासाराम गया था और लौटने के क्रम में महिंद्रा शो रूम के पास जीटी रोड पर ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक पांच भाई थे और एक बहन हैं. पिता मजदूरी का काम किया करते हैं. खबर लिखे जाने तक शव गांव में नहीं पहुंचा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel