डेहरी/डालमियानगर. पाली रोड स्थित होटल लक्ष्मी इंटरनेशनल में रविवार को होने वाली मॉडल स्कूल डालमियानगर के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक भर्ती प्रक्रिया पर जिलाधिकारी के आदेश पर रोक लगा दी गयी. जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों, प्रबंधक होटल लक्ष्मी इंटरनेशनल, थानाध्यक्ष डेहरी, अंचल अधिकारी डेहरी को पत्र भेज कर सूचना देते हुए बहाली प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. जारी आदेश में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है कि मॉडल स्कूल सेक्रेटरी के पत्रांक संख्या 2025-26/48 से शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मियों की नियुक्ति हेतु रविवार को होटल लक्ष्मी इंटरनेशनल में सुबह 9:30 बजे भर्ती प्रक्रिया के साक्षात्कार का आयोजन किया जाना था. इसके लिए सभी सदस्यों को सूचना निर्गत की गयी थी. उक्त के क्रम में आलोक सिंह व अन्य द्वारा लिखित रूप से यह सूचित किया गया है कि उक्त साक्षात्कार संबंधित निर्णय प्रबंधन द्वारा अल्पमत में लिया गया है. इस निर्णय से वेतन का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. साक्षात्कार की प्रक्रिया के प्रतिकार किये जाने पर मारपीट व विधि व्यवस्था भंग होने की संभावना भी कुछ सदस्यों द्वारा व्यक्त की गयी है. उक्त परिस्थिति को देखते हुए निर्देश दिया जाता है कि साक्षात्कार प्रक्रिया को तत्काल स्थगित किया जाये. साक्षात्कार प्रक्रिया स्थगन के बाद प्रबंधन समिति के सदस्य आलोक कुमार, अजय सिंह, सुनील कुमार आदि ने बताया कि पूरे प्रबंध समिति में कुल 10 सदस्य हैं. सर्वसम्मति बनाये बिना मात्र चार लोगों द्वारा उक्त बहाली प्रक्रिया का आयोजन किया गया, जो विधि सम्मत नहीं है. बहाली प्रक्रिया के समर्थन में चार सदस्य अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सेक्रेटरी अमित कुमार, ट्रेजरर कृष्ण कुमार, वाइस प्रेसिडेंट सोनू सम्राट है, जबकि उसके विरोध में छह सदस्य अजय सिंह, सुनील सिंह, गोविंद कुमार, आलोक कुमार उर्फ राज सिंघानिया के साथ ही दो शिक्षक प्रतिनिधि पंकज त्रिपाठी व लल्लू सिंह है. उनलोगों ने कहा कि अल्पमत में रहने के बाद भी बिना सहमति के भर्ती प्रक्रिया कैसे हो सकती है. उनलोगों ने यह भी आरोप लगाया कि सेक्रेटरी व ट्रेजरर के पद का अनुमोदन अभी तक नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है