Bihar Crime: बिहार में अपराधियों का बोलबाला लगातार देखा जा रहा है. पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इस बीच बिहार में लगातार बच्चियों को निशाना बनाया जा रहा है. बिहार के विभिन्न जिलों में मनचलों के द्वारा बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है. ऐसे में इस बार मामला रोहतास से सामने आया है जहां 5 साल की बच्ची को हैवान ने निशाना बनाया. यह पूरी घटना सासाराम के कोचस थाना क्षेत्र के एक गांव की है.
बारात देखने गई थी बच्ची
बताया जा रहा है कि, 5 साल की बच्ची पड़ोस में ही बारात देखने के लिए गई है. लेकिन, उस दौरान वह अचानक गायब हो गई. करीब एक घंटे के बाद बच्ची का पता चला. दरअसल, बच्ची एक पुराने मकान में रोती-बिलखती हुई मिली. आनन-फानन में बच्ची को पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है.
अपराधी की पहचान में जुटी पुलिस
हालांकि, पूरे घटना की जानकारी बच्ची ने दी. लेकिन, उसने अपराधी को पहचानने से इनकार कर दिया. इधर, पुलिस की ओर से भी इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया है. पुलिस की माने तो, पूरे मामले में जांच की जा रही है. आरोपित की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है. इधर, बच्ची का इलाज अस्पताल में जारी है. वहीं, लगातार हो रही ऐसी घटना के बाद सवाल भी खड़े होने शुरू हो गए हैं.