Bihar Crime: सासाराम के गम्हरिया गांव में दो पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले है. जिसमें कई लोग घायल हैं. जो अन्य स्थानों पर इलाज करा रहे है. वहीं, घटनास्थल से पुलिस ने दोनों पक्षों से नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि यह विवाद नाली पर ढका सीमेंट का पटिया हटाकर जाली तोड़ने को लेकर हुआ था. घटना से संबंधित अंचलाधिकारी निधि ज्योत्सना ने थाना में लिखित आवेदन देकर एक पक्ष से आठ व दूसरे पक्ष के छह लोगों समेत अन्य 10 से 15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर की है.
हमला में कई लोगों की जख्मी होने की आशंका
गम्हरिया के मेराज अंसारी जो वर्तमान में अगरेर थाना में मद्य निषेध का सिपाही है. वह सार्वजनिक नाली का सीमेंट का पटिया हटाकर नाली में लगा जाली को तोड़ रहा था. जिस देखकर पड़ोसी मनोज कुमार ने विरोध किया. तो दोनों के बीच गाली गलौज होने लगा. इसके बाद दोनों ही पक्षों से कई लोग जुट गये और एक- दूसरे पर ईंट पत्थर से हमला किया. हमला में कई लोगों की जख्मी होने की आशंका है, लेकिन गिरफ्तारी के डर से अन्य स्थानों पर इलाज करा रहे हैं.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
वहीं एक घायल महिला कौशल्या देवी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकोढ़ीगोला में किया गया. आवेदन के अनुसार पत्थरबाजी का पुलिस के पास वीडियो फुटेज उपलब्ध है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गम्हरिया विवाद मामले एक पक्ष से शाकिर अंसारी, मो इलयास अंसारी, सोनू अहमद, हैदर अली, मुमताज अंसारी, मेराज अंसारी को गिरफ्तार किया गया. जबकि नामजद अभियुक्त मनान अंसारी व लबारी उर्फ जावेद फरार है. वहीं दूसरे पक्ष के बृजनारायण पासवान, विजय पासवान, मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जबकि नामजद रंजीत कुमार, अनुज कुमार व रामविलास राम मौके से फरार है. अन्य फरार अभियुक्तों को गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
Also Read: Bihar Politics: मंगल पांडेय को घेरने की तैयारी में जन सुराज पार्टी, पीएम मोदी से हटाने की अपील