24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: हिमांशु हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगा एक और सबूत, अंकुर की निशानदेही पर उसके घर से खून लगा शर्ट बरामद

हिमांशु के हत्यारे दोनों भाईयों ने एक प्लानिंग के तहत पैसे लिए हिमांशु को अगवा कर उसकी हत्या की थी. पुलिस ने अंकुर की निशानदेही पर उसके घर से खून लगा शर्ट बरामद किया है.

Bihar Crime: सासाराम के करगहर चर्चित हिमांशु हत्याकांड में शुक्रवार की देर शाम पुलिस को एक और पुख्ता सबूत हाथ लगा है. इसकी जानकारी देते हुए सदर डीएसपी टू कुमार वैभव ने बताया कि हिमांशु हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता बभनी गांव निवासी सुनिल सिंह का 19 वर्षीय पुत्र विभोर कुमार उर्फ अंकुर की निशानदेही पर शुक्रवार की शाम उसके घर एक शर्ट बरामद किया गया. जिसे उसने अपने घर के अंदर दीवार में बने एक होल के अंदर छुपा कर रखा था.

आसमानी रंग का बरामद

बरामद शर्ट विभोर उर्फ अंकुर का है. उसने हिमांशु का गला काटते वक्त उस शर्ट को पहन रखा था. बरामद किया गया शर्ट आसमानी रंग का है. जिस पर खून का धब्बा भी लगा है. बरामद शर्ट को फॉरेसिंक लैब भेज दिया गया है. गौरतलब है कि इसके पहले सबूत के तौर पर एक कंबल और हत्या में प्रयुक्त किया गया चाकू भी पुलिस और फॉरेसिंक टीम के हाथों लग चुकी है.

दोनों भाइयों ने प्लानिंग के तहत की थी हिमांशु की हत्या

हिमांशु के हत्यारे दोनों भाईयों ने एक प्लानिंग के तहत पैसे लिए हिमांशु को अगवा कर उसकी हत्या की थी. आस-पड़ास के साथ घर के किसी अन्य सदस्य को भी इसकी भनक न लगे, इसलिए दोनों ने गांव के ही किसी व्यक्ति के माध्यम से मानसिक तौर पर बीमार अपने पिता सुनिल सिंह को घर से बाहर भेज दिया. उनकी मां और दो छोटी बहने स्कूल में थी. घर में सिर्फ दोनों भाई ही थे. इसी दौरान दोनों ने गली में खेल रहे हिमांशु को पकड़कर अपने घर के अंदर खिच लिया.

Also Read: Gaya News: सीएसपी संचालक के सामने पत्नी को बंधक बनाकर लूट लिया सबकुछ, जब महिला को दिखाया हथियार तो…

कंबल में लपेट कर भूसें के अंदर छुपा दिया था शव

हिमांशु जब चिल्लाने लगा, तो दोनों ने उसका मुह और नाक बंद कर दिया. इससे हिमांशु बेहोश हो गया. इसके बाद दोनों ने हिमांशु के चेहरे पर पानी का छिड़काव किया, तो वह होश में आ गया और दोनों को देखकर चिल्लाने लगा. इसके बाद दोनों भाईयों ने मिलकर सब्जी काटने वाले चाकू से हिमांशु की गला रेत कर हत्या कर दी. साथ ही साक्ष्य मिटाने के लिए खून लगी जगह को पानी से साफ कर हिमांशु के शव को लाल रंग के कंबल में लपेट कर भूसें के अंदर छुपा दिया था.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel