Bihar News: रोहतास के शिवसागर थाना क्षेत्र के खैराखोच गांव के पास शुक्रवार को सेना में भर्ती के लिए फिजिकल की तैयारी करने अपने घर से निकले मचवार गांव के 22 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ अनु पांडेय पिता राजेंद्र पांडेय की अचानक मौत हो गई. जानकारी अनुसार अनु सेना में भर्ती होने के लिए फिजिकल की तैयारी कर रहा था. रोज की भांति शुक्रवार की सुबह भी वह दौड़ पर निकला था. तभी खैराखोच गांव के समीप वह सिना पकड़ गिर पड़ा. कुछ देर तक तड़पा और फिर शांत हो गया. शायद उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.
युवक की अचानक हुई मौत
राहगीरों की सूचना पर परिजन उसे पीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले राकेश की तबियत ठीक नहीं थी. ऐसी कोई गंभीर बीमारी भी नहीं थी. उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया. दौड़ पर निकल पड़ा और हादसा हो गया. युवक की मौत की खबर पर पहुंचे सासाराम सदर एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार ने परिजनों से बात कर आगे की जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट का निशान नहीं है. प्रथम दृष्टया यह हृदयाघात या फिर डिहाइड्रेशन से हुई मौत का मामला लगता है. लेकिन, इसकी हर एंगल से जांच की जा रही है.
युवक की दौड़ के दौरान हुई मौत
शायद यह पहली घटना है, जिसमें एक 22 वर्षीय युवक की दौड़ के दौरान मौत हुई है. वैसे भी इस तरह के युवक की जो दौड़ का कई माह से अभ्यास कर रहा था. क्या भीषण गर्मी के कारण यह हादसा हुआ है? या फिर युवक की मौत बीमारी से हुई है, जिसे वह नजर अंदाज कर रहा था. मौत का स्पष्ट कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा. इस संबंध में सर्जन डॉ सचिन कुमार ने कहा कि जिस तरह की गर्मी पड़ रही है. इसमें सतर्कता ही बचाव है. अगर किसी तरह की कोई भी हल्की भी बीमारी है, तो शारीरिक मेहनत नहीं करना चाहिए. धूप से तो हर हाल में बचाव जरूरी है.