दिनारा. स्थानीय थाना क्षेत्र के इंदौर गांव में आपस में टोनबाजी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया इस मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें प्रथम पक्ष के इंदौर निवासी भगवान राम के पुत्र सत्येंद्र कुमार के बयान पर केस दर्ज कर विकास कुमार व पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में मिथलेश कुमार, तारामुनी देवी, अभय राम समेत सात लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. दूसरे पक्ष के उसी गांव के राजेंद्र राम के पुत्र मिथलेश कुमार के बयान पर केस दर्ज किया गया है, जिसमें पंकज कुमार, विकास कुमार, हृदया राम समेत पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर बोल बोलने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले को दर्ज कर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है