24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार से टक्कर मारकर की साढ़ू की हत्या

सासाराम न्यूज : ससुराल में संपत्ति को लेकर दोनों में के बीच हुआ था झगड़ा

सासाराम न्यूज : ससुराल में संपत्ति को लेकर दोनों में के बीच हुआ था झगड़ा

काराकाट.

स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालपुर (करूप) गांव के समीप अमरथा-खैराडीह पथ पर शनिवार 15 मार्च 2025 की दोपहर बाइक से भाग रहे अपने ही बड़े साढ़ू को मंझले साढ़ू ने कार से टक्कर मार हत्या कर दी. प्रथम दृष्टया मामला ससुराल में मिली संपत्ति को लेकर विवाद का बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह संझौली थाना क्षेत्र के गोपालपुर (करूप) गांव निवासी स्व. हरिनंद सिंह के घर पर दो साढ़ुओं के बीच मात्र चार बीघा जमीन को लेकर विवाद हुआ. इस विवाद में बड़ा साढ़ू संझौली थाना क्षेत्र के मोतिहारी गांव निवासी 55 वर्षीय सुभाष सिंह पिता राम सकल सिंह और मंझला साढ़ू संझौली थाना क्षेत्र के चवरियां गांव निवासी करीब 45 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार पिता बिहारी सिंह के बीच मारपीट हो गयी. इसमें मंझला साढ़ू धर्मेंद्र कुमार को चोट आ गयी. उसके चोटिल होने पर सुभाष सिंह वहां से बाइक से भाग निकला. उसका पीछा कार से करते हुए धर्मेंद्र ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे सुभाष गंभीर रूप से जख्मी हो गया. धर्मेंद्र अपनी कार छोड़ भाग निकला. ग्रामीण सुभाष को अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

कार और बाइक जब्त

गोपालपुर (करूप) गांव निवासी स्व. हरिनंद सिंह को तीन बेटियां हैं. तीनों की शादी हो चुकी है. उनके पास चार बीघा जमीन है, जिसका जोत कोड़ बड़ा दामाद सुभाष कर रहा था. इधर, उक्त जमीन को लेकर धर्मेंद्र और सुभाष के बीच विवाद चल रहा था, जो शनिवार को खूनी खेल में बदल गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है. कार व बाइक को जब्त कर लिया गया है. मृतक के बेटे विकास रंजन ने धर्मेंद्र कुमार और उसकी पत्नी को नामजद करते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. घटना की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel