23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : बारिश में भीगते हुए केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थी, 2808 रहे अनुपस्थित

बिहार पुलिस में सिपाही पद पर नियुक्ति को लेकर रविवार को जिले के 29 केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित की गयी.

सासाराम ऑफिस. बिहार पुलिस में सिपाही पद पर नियुक्ति को लेकर रविवार को जिले के 29 केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित की गयी. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत 19,838 पदों के लिए हो रही इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. सुबह से ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. इसी दौरान शुरू हुई बारिश से भीगते हुए अभ्यर्थी रिपोर्टिंग समय 9:30 बजे तक केंद्रों पर पहुंचे. बारिश से बचने के लिए कई अभ्यर्थी समय से पूर्व ही केंद्रों पर लाइन में लग गये. केंद्र में प्रवेश से पूर्व सभी की सघन जांच की गयी. एडमिट कार्ड व पहचान पत्र का मिलान करने के बाद ही प्रवेश दिया गया. परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू हुई और दोपहर 2 बजे तक चली. परीक्षा देकर लौटते समय भी झिम-झिम बारिश जारी रही. केंद्रों से बाहर निकले अभ्यर्थी भीकू, संतोष, शिल्पी, अंजनेश, रौनक, नसीम, सोनू आदि ने बताया कि प्रश्न पत्र संतुलित था. परीक्षा अच्छी हुई है. अब फिजिकल परीक्षा की तैयारी और तेज करेंगे, क्योंकि, असली चुनौती वहीं होती है. परीक्षा से जुड़ी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि सभी 29 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई. जिले के 29 परीक्षा केंद्रों पर कुल 13370 अभ्यर्थियों में से 10562 अभ्यर्थी शामिल हुए व 2808 अभ्यर्थी विभिन्न कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हुए. विभाग से जारी पत्र के अनुसार, सासाराम क्षेत्र के परीक्षा केंद्र श्री शंकर उच्च माध्यमिक स्कूल तकिया पर 532 में से 425 उपस्थित व 107 अनुपस्थित, शेरशाह सूरी इंटर स्कूल अड्डा रोड पर 473 में से 369 उपस्थित व 104 अनुपस्थित, रमा जैन बालिका प्लस टू उच्च स्कूल धर्मशाला रोड पर 492 में से 388 उपस्थित व 104 अनुपस्थित, उच्च माध्यमिक स्कूल रामेश्वरगंज केंद्र पर 492 में से 386 उपस्थित व 106 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय चौखंडीपथ पर 276 में से 220 उपस्थित व 56 अनुपस्थित, उच्च माध्यमिक स्कूल बेलाढ़ी पर 237 में से 186 उपस्थित व 51 अनुपस्थित, बाल विकास स्कूल रोजा रोड पर 410 में से 322 उपस्थित व 88 अनुपस्थित रहे. संत पॉल स्कूल सिविल लाइन पर 410 में से 323 उपस्थित व 87 अनुपस्थित, बुद्धा मिशन स्कूल जगदेव पथ नूरनगंज पर 410 में से 311 उपस्थित 99 अनुपस्थित, डीएवी पब्लिक स्कूल हंसराज नगर पर 1181 में से 943 उपस्थित व 238 अनुपस्थित, जीएस रेजिडेंशियल स्कूल मलवार रोड पर 335 में से 267 उपस्थित व 68 अनुपस्थित, प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल पर 473 में से 375 उपस्थित व 98 अनुपस्थित, श्री शंकर कॉलेज तकिया पर 410 में से 323 उपस्थित व 87 अनुपस्थित रहे. शेरशाह कॉलेज कैनाल रोड पर 669 में से 527 उपस्थित व 142 अनुपस्थित, रोहतास महिला कॉलेज कालीस्थान पर 369 में से 292 उपस्थित व 77 अनुपस्थित, एसपी जैन कॉलेज पर 492 में से 374 उपस्थित व 118 अनुपस्थित, स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल पर 328 में से 255 उपस्थित व 73 अनुपस्थित, राजेंद्र स्कूल गौरक्षणी पर 164 में से 130 उपस्थित व 34 अनुपस्थित, एबीआर फाउंडेशन स्कूल शांतिनगर नेकरा पर 410 में से 323 उपस्थित व 87 अनुपस्थित, ऑक्सफोर्ड कॉन्वेंट स्कूल बैजला पर 296 में से 228 उपस्थित व 68 अनुपस्थित, संत अन्ना उच्च स्कूल बुढ़न रोड पर 453 में से 358 उपस्थित व 95 अनुपस्थित रहे. डिहरी ऑन सोन क्षेत्र के परीक्षा केंद्र राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक स्कूल डिलियां पर 414 में से 336 उपस्थित व 78 अनुपस्थित, रमा रानी जैन बालिका उच्च स्कूल पर 525 में से 420 उपस्थित व 105 अनुपस्थित, उच्च स्कूल डिहरी ऑन सोन पर 433 में से 348 उपस्थित व 85 अनुपस्थित, उच्च माध्यमिक स्कूल डालमियानगर पर 636 में से 524 उपस्थित व 112 अनुपस्थित, डीएवी पब्लिक स्कूल भड़कूड़िया पटना रोड पर 492 में 382 उपस्थित व 110 अनुपस्थित, डीएवी पब्लिक स्कूल कटार पर 533 में से 409 उपस्थित व 124 अनुपस्थित, जवाहरलाल नेहरू कॉलेज पर 656 में से 526 उपस्थित व 130 अनुपस्थित रहे. महिला कॉलेज डालमियानगर पर 369 में से 292 उपस्थित व 77 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel