काराकाट. थाना क्षेत्र के गच्छई गांव में एक ढाई वर्षीय बच्चे की बाहा में डूब कर मौत हो गयी. मृत बच्चा गच्छई गांव निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ न्हक सिंह का ढाई वर्षीय बेटा गोलू कुमार बताया जाता है. बच्चे की मौत से परिवार में चीख पुकार मची है. ग्रामीण भी सदमे में हैं कि आखिर ढाई वर्ष के बच्चे की मौत कैसे हो गयी थी. ढाई वर्ष का बच्चा आखिर बाहा में कैसे डूब गया, ग्रामीण सोचने पर मजबूर हैं. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, घर के पास में ही बाहा है. गांव के ही तीन बच्चे बाहा के तटबंध पर खेल रहे थे, उसी समय ढाई वर्ष का बच्चा गोलू भी आ गया. जब गोलू बाहा में गिरा, तो तीनों खेल रहे बच्चे वहां से भाग गये. डर के कारण किसी को कुछ नहीं बताया, जब काफी देर हो गयी तो परिजन गोलू को ढूंढ़ने लगे तो नहीं मिला. जब बाहा पर खेल रहे बच्चों से पूछा गया, तो बताया कि गोलू बाहा में गिर गया है. हमलोग वहां से भाग गये. परिजन व ग्रामीण बाहा में खोजबीन की, तो गोलू को शव बरामद हुआ. घटना की सूचना मिलते ही अंचल पदाधिकारी रितेश कुमार, राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार व पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है