23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर बच्चों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

प्रखंड के खेलड़िया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी को लेकर दो दिनों से छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक प्रदर्शन कर रहे हैं.

बिक्रमगंज. प्रखंड के खेलड़िया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी को लेकर दो दिनों से छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक प्रदर्शन कर रहे हैं. हाथों में हमें शिक्षक चाहिए, पढ़ाई हमारा अधिकार है जैसी तख्तियां लिए बच्चे जब स्कूल परिसर में जुटे, तो माहौल आंदोलित हो गया. इस दौरान अभिभावकों ने भी शिक्षा विभाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुए लापरवाही का आरोप लगाया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अब्दुल रशीद ने बताया कि कक्षा एक से आठ तक पढ़ाई के लिए कुल 218 बच्चे नामांकित हैं, लेकिन विद्यालय में केवल तीन शिक्षक कार्यरत हैं. ऐसे में न तो नियमित कक्षाएं संचालित हो पा रही हैं और न ही विषयवार पढ़ाई हो रही है. उन्होंने बताया कि विभाग को कई बार पत्राचार किया गया है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं मिला. स्थानीय ग्रामीणों रामबली चौधरी, प्रमोद यादव, संगीता देवी सहित अन्य अभिभावकों का कहना है कि बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. शिक्षकों की इस भयावह कमी से बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्साह भी खत्म होता जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गयी, तो वे प्रखंड कार्यालय पर व्यापक स्तर पर धरना देने को बाध्य होंगे. ग्रामीणों ने मांग की है कि शिक्षा विभाग अविलंब शिक्षकों की नियुक्ति करे, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. कई मध्य विद्यालयों में है शिक्षकों की कमी, ग्रामीण नाराज मंगलवार को जब प्रखंड के आधा दर्जन विद्यालयों की जांच-पड़ताल हुई, जिसमें कई मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की कमी नजर आयी. वहीं, खेलड़िया विद्यालय में बच्चों का प्रदर्शन प्रशासन की निष्क्रियता के खिलाफ प्रत्यक्ष संदेश था. वर्तमान में जहां एक ओर प्रखंड के अधिकांश प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक की नियुक्ति कर प्राथमिक शिक्षा को सशक्त किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मध्य विद्यालय शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहे हैं. इससे शिक्षा व्यवस्था की प्राथमिकताओं पर सवाल उठने लगे हैं. बोले बीइओ– प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रितेश कुमार ने बताया कि अभी सभी लोग मतदाता पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय हैं, लेकिन बच्चों की नाराजगी की जानकारी मिली, जल्द ही उक्त विद्यालय का भ्रमण कर कुछ बेहतर प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel