चेनारी़ सावन की चौथी सोमवारी को कैमूर पहाड़ी की वादियों में स्थित बाबा गुप्तेश्वर नाथ धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है. कैमूर पहाड़ी की चारों तरफ भगवाधारी ही नजर आ रहे हैं. यहां एक तरफ उगहनी घाट से श्रद्धालु पैदल पहाड़ी चढ़कर गुप्ता धाम जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हजारों हजार श्रद्धालु बाइक से सवार होकर दुर्गावती डैम से होकर जा रहे हैं. कई श्रद्धालु समतल रास्ता होने की वजह से पैदल कांवर लेकर दुर्गावती डैम के समीप से बने हुए रास्ते से बाबा गुप्तेश्वर नाथ के पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए चल पड़े. जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर तीन बजे के करीब पहाड़ी इलाकों झमाझम बारिशों के बीच हजारों श्रद्धालु लंबी लाइन लगाकर शिवभक्त जलाभिषेक के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. अनुमान के मुताबिक सावन माह की अंतिम सोमवारी को दो लाख से अधिक कांवरियों ने जलाभिषेक किया. बाबा गुप्तेश्वर नाथ के पवित्र शिवलिंग के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में भी आज सुबह से ही लोग जुटे और भगवान शंकर को जल अर्पित किया. बोल-बम, जय शिव के नारों से सभी शिवालय गूंज उठे. बाबा गुप्तेश्वर नाथ के पवित्र शिवलिंग पर झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बंगाल छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्य के श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए आये. गुप्ता धाम कमेटी के अनुसार, श्रावण माह चारों सोमवारी में लगभग चार लाख से अधिक श्रद्धालु गुप्तेश्वर महादेव के दर्शन कर चुके हैं. प्रशासन रहा मुस्तैद : सावन की सोमवारी को लेकर वन विभाग व जिला प्रशासन और श्रावणी मेले में लगी प्रशासन की पूरी टीम चाक-चौबंद है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि गुप्ता धाम में दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया था. भोले बाबा के दर्शनों के लिए धाम परिसर में अलग-अलग पंक्तियां बनायी गयी थी. इसके लिए महिलाओं व पुरुषों की लाइनें अलग करने के लिए बैरिकेडिंग थी. वहीं, गुफा के अंदर 30 ऑक्सीजन सिलिंडरों की मदद से हवा की आपूर्ति सुनिश्चित की गयी. साफ-सफाई और सुरक्षा की भी समुचित व्यवस्था की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है