सासाराम नगर. राहुल गांधी का आगमन जिले में 10 अगस्त को होनेवाला है. इसको लेकर पार्टी के अध्यक्ष सहित अन्य नेता यात्रा को सफल बनाने में जुटे हैं. लेकिन, इनमें कई नेता अलग-अलग खिचड़ी पका रहे हैं. राहुल गांधी का कार्यक्रम फिक्स कराने का श्रेय भी लेने की होड़ लगी है. रविवार को जिले में इसी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष अमरेंद्र पांडेय पार्टी कार्यालय में प्रखंडध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे थे, तो वहीं सांसद मनोज कुमार अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर सर्किट हाउस में संवाददाताओं को इसकी जानकारी देने के लिए बुलाये थे. सांसद ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राहुल गांधी का 10 अगस्त को सासाराम में कार्यक्रम है और यहीं से पूरे बिहार में यात्रा की शुरुआत होगी. पत्रकारों ने पूछा कि यह यात्रा पैदल होगी या किसी गाड़ी से, तो सांसद कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दे सके. हालांकि, उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में इंदिरा गांधी की तोड़ी गयी प्रतिमा पर बोला. उन्होंने कहा कि जिसने में भी यह कृत्य किया है, वह गलत है. ऐसे लोगों पर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए. हालांकि, इसी प्रतिमा की बगल में स्थित पंडित गिरिश नारायण मिश्रा की भी प्रतिमा को क्षति पहुंचायी गयी थी. लेकिन, सांसद ने उनका नाम लेना उचित नहीं समझा. उनके इस संवाददाता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष को नहीं देखने पर कुछ पत्रकारों ने पूछा की जिलाध्यक्ष नहीं आये हैं, तो उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष बैठक कर रहे हैं. अलग-अलग होते बैठकों से कई कांग्रेस के नेता दबी जुबान से यह चर्चा कर रहे हैं कि पार्टी में सब ठीक नहीं चल रहा है. आनेवाले चुनाव में इसका असर भी पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है