24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिक्रमगंज शहर में आज से भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

सासाराम न्यूज : भारी वाहनों के लिए सुबह नौ बजे से शाम नौ बजे तक नो इंट्री

सासाराम न्यूज : भारी वाहनों के लिए सुबह नौ बजे से शाम नौ बजे तक नो इंट्री

बिक्रमगंज.

शहर में ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटनाओं की समस्या को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने एनएच-120 पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. यह आदेश 13 मार्च 2025 से प्रभावी रहेगा और अगले आदेश तक लागू रहेगा. एसडीओ अनिल बसाक के निर्देश के अनुसार, भारी वाहनों के कारण शहर में जाम और विधि-व्यवस्था संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं. इसको ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. निर्देश के अनुसार रोजाना सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक बिक्रमगंज नगर क्षेत्र में सभी प्रकार के भारी वाहन जैसे ट्रक, डंपर, लोडेड ट्रैक्टर आदि का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि, इस दरम्यान खाद्यान्न, पीडीएस अनाज, दूध, पेट्रोल-डीजल, भारतीय डाक सेवा, एनएचआइ के वाहनों और अन्य आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई करने वाले वाहनों को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है. यहीं नहीं, प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया जायेगा. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि निर्धारित समयावधि में कोई भी भारी वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश नहीं करें.

पुलिस की तैनाती की जरूरत

बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार कहते हैं कि प्रशासन के आदेश-निर्देश का पालन करना हम सबों की नैतिक जिम्मेदारी है. इसका पालन हम करेंगे. लेकिन, पुलिस फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था के बगैर इस पर पूरी तरह से नियंत्रण करना संभव नहीं है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में निर्धारित सभी चेक नाका से एक इंच भी कोई गाड़ी आगे नहीं बढ़े, इसके लिए प्रत्येक नाका पर पुलिस बल की तैनाती करनी होगी. क्योंकि, ट्रक चालक इतने मनमाने होते हैं कि ये आसानी से समझने वाले नहीं. इसीलिए, सभी निर्धारित नाका पर पुलिस बल तैनात करना ही होगा.

नो इंट्री में वैकल्पिक मार्ग का करें उपयोग

सुबह नौ बजे से शाम नौ बजे तक लगने वाली नो इंट्री पर अनुमंडल प्रशासन ने भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग भी निर्धारित किये हैं. जारी निर्देश के अनुसार, नासरीगंज से आरा-बक्सर-मलियाबाग-जगदीशपुर-पीरो की ओर जाने वाले वाहन नासरीगंज बड्डी मोड़ से बिहटा-पीरो होकर जायेंगे. वहीं, नासरीगंज से सासाराम जाने वाले वाहन आयर कोठा-अकोढ़ीगोला होते सासाराम जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel