23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : बैठक में पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर जतायी नाराजगी

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में शुक्रवार को पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वय समिति (20 सूत्री ) की बैठक प्रखंड के कई पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण स्थगित हो गयी.

सूर्यपुरा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में शुक्रवार को पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वय समिति (20 सूत्री ) की बैठक प्रखंड के कई पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण स्थगित हो गयी. बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुशवाहा ने बताया कि इसकी अगली बैठक मंगलवार को रखी गयी है. 20 सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुशवाहा ने बताया कि आज शुक्रवार को बैठक प्रारंभ होने के बाद पिछली बैठक में लिए गए प्रस्ताव व उसे लिखने के बाद भी उसपर किसी भी तरह की करवाई नहीं हुई. इससे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सभी सदस्यों ने काफी नाराजगी व्यक्त की. घंटों इंतजार करने के बाद भी स्थानीय प्रखंड के सीओ, बीपीआरओ, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी, विद्युत जेइ, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सहित कई विभाग के पदाधिकारी नहीं आये, जो यह घोर लापरवाही का घोतक है. अध्यक्ष प्रदीप कुशवाहा ने कहा कि प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वय समिति की बैठक दस दिन पहले से ही निश्चित तिथि तय होने के बाद भी प्रखंड के कई पदाधिकारी छुट्टी पर चले गये हैं. इससे यह प्रतीत होता हैं कि सरकार द्वारा गठित बीस सूत्री समिति का कोई औचित्य ही नहीं है. सीओ द्वारा आरटीपीएस के डाटा ऑपरेटर को फील्ड में भेजना यह कही से न्याय संगत नहीं है. इस पर करवाई होनी चाहिए. उपाध्यक्ष धर्मजीत सिंह उर्फ मुन्नू चंद्रवंशी ने मनरेगा पदाधिकारी से प्रखंड में बने गौशाला, पौधा रोपण, वहीं बीडीओ से आवास योजना की जानकारी अगली बैठक में मांग की. प्रखंड मुख्यालय के सदर पंचायत सूर्यपुरा, बलिहार में नाली की पानी का निकास मुख्य मांग रही. बैठक में शामिल पीएचइडी के जेइ नीतू कुमारी से प्रखंड में कई जगहों पर बंद पड़े चापाकल, नल जल सप्लाई सहित सड़कों पर बह रहे नल जल को ठीक करने की मांग रखी. मौके पर बीडीओ तेज बहादुर सुमन, सांख्यिकी पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, बीइओ मनोज कुमार, जीविका बीपीएम कुमार गौरव, सदस्य पिंटू सिंह, बलराम सिंह, सच्चितानंद सिंह, मनरेगा पदाधिकारी रवि भूषण ओझा, कृषि समन्वयक प्रशांत मणि, एएसआइ जितेंद्र नारायण विहंगम, जेइ नीतू कुमारी, एलएस अमिता कुमारी शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel