सासाराम न्यूज : पांच करोड़ रुपये अफीम की कीमत
इंद्रपुरी/डेहरी.
आरपीएफ और जीआरपी डेहरी ने गुरुवार की सुबह करीब 77 किलो अफीम के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब पांच करोड़ रुपये आंकी जा रही है. आरपीएफ पोस्ट डेहरी के निरीक्षक प्रभारी रामविलास राम ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह आसूचना मिलने पर जीआरपी के साथ विशेष टीम का गठन कर प्लेटफाॅर्म संख्या तीन पर कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि प्लेटफाॅर्म संख्या तीन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के पास चार व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया. उनके कंधे पर काले रंग के पिट्ठू बैग, एक के पास हरे व बादामी रंग के ट्राली बैग व एक के पास थैले में कुछ वजनी सामान देखा गया. पुलिस को देखकर सभी तस्कर भागने का प्रयास किये. टीम ने उन्हें घेरकर मौके पर ही पकड़ लिया. इन तस्करों में गया जिले के बोधगया क्षेत्र के रामपुर बोधगया निवासी 19 वर्षीय धनराज कुमार और बोधगया थाना क्षेत्र के कटोरवा गांव निवासी 21 वर्षीय शिवा कुमार, छपरा जिला के इसुआपुर थाना क्षेत्र के मुरवाखास गांव निवासी 24 वर्षीय धीरज कुमार और उसी थाना क्षेत्र के मुरवाखास गांव निवासी 23 वर्षीय शैलेंद्र राय को गिरफ्तार किया गया है. राजपत्रित अधिकारी डेहरी अंचल अधिकारी संजय कुमार की उपस्थिति में धनराज कुमार के पास से 26.2 किलोग्राम, शिवा कुमार के पास से 17 किलोग्राम, धीरज कुमार के पास से 21 किलोग्राम व शैलेंद्र राय के पास से 13 किलोग्राम अफीम को बरामद किया गया. जब्त अफीम व चारों तस्करों को उप निरीक्षक कुमार गौरव, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ने रेल थानाध्यक्ष डेहरी को एक लिखित शिकायत पत्र के साथ आगे की कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिया.अंबाला जाने के फिराक में थे तस्कर
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर गया जिले के शेरघाटी से बस से डेहरी पहुंचे थे. वे गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन के इंतजार में थे. तस्कर अफीम की खेप चंडीगढ़ के अंबाला ले जाने वाले थे. तस्करों के पास से गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन का डेहरी से अंबाला तक आरक्षित टिकट मिला है. पूछताछ की जा रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अफीम की खेप कहां से चली थी और किसके पास जानी थी. तस्करों का कनेक्शन किस गिरोह से है. ये तस्कर बिहार के जिलों में सक्रिय तस्कर सिंडिकेट का हिस्सा हो सकते हैं.एक वर्ष पहले पकड़ी गयी थी ब्राउन शुगर
डेहरी रेलवे स्टेशन पर वर्ष 29 जनवरी 2024 को आरपीएफ डेहरी, सीपीडीएस गया व सीआइबी गया की संयुक्त टीम ने डेहरी स्टेशन पर 2.90 लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. दोनों तस्कर झारखंड के रहने वाले थे. विशेष टीम में थे शामिलइस टीम में आरपीएफ उप निरीक्षक कुमार गौरव, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार चौधरी, प्रधान आरक्षी विनोद कुमार सिंह, आरक्षी अभिमन्यु सिंह, आरक्षी कमल राज, आरक्षी रूपेश भारती व राजकीय रेल थाना डेहरी के हवलदार 151 सुनील टुडू शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है