फोटो -32-चर्च में प्रार्थना करते मसीही परिवार के लोग. प्रतिनिधि, बिक्रमगंज नगर के पड़रिया रोड में स्थित मेथोडिस्ट चर्च परिसर में शुक्रवार को गुड फ्राइडे का आयोजन श्रद्धा, भक्ति और शांति के साथ किया गया. इस अवसर पर प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को स्मरण करते हुए विशेष प्रार्थना सभा की गयी, जिसमें बड़ी संख्या में मसीही श्रद्धालुओं ने भाग लिया. सभा के दौरान उपासकों ने सामूहिक रूप से प्रार्थना कर विश्वास वचन का उच्चारण किया. चर्च के पादरी अनिल कुमार राव ने अपने संदेश में कहा कि यीशु मसीह के सात वचन संपूर्ण मानव जाति के लिए मुक्ति, क्षमा और विश्वास का संदेश देते हैं. उन्होंने कहा कि क्रूस पर प्रभु का पवित्र रक्त मानवता के पापों से छुटकारे के लिए बहाया गया था. एक समय क्रूस घृणित माना जाता था, परंतु प्रभु के बलिदान ने उसे पवित्र सलीब बना दिया. पादरी ने यह भी बताया कि ईस्टर पर्व के साथ 40 दिवसीय उपवास का समापन होगा तथा ईस्टर की प्रार्थना सभा अपराह्न 9:00 बजे से प्रारंभ की जायेगी. इस अवसर पर उमेश प्रसाद, संतोष कुमार, गुप्तेश्वर गुप्ता, हंसराज चौधरी, प्रशांत राज, नंदकिशोर लाल, वीरेंद्र प्रसाद, माधवी लता, अंजू कुमारी, राजकुमारी, पार्वती देवी, गीता देवी, कुंती देवी, विजय दत्त, अभय लाल, निशि लाल, एवं सेव इंडिया मिशन स्कूल के प्रधानाचार्य व संचालक सुरंजन जी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है