24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में शुरू होगी हॉट एयर बैलून सेवा, महज इतने रुपये में मिलेगा रोमांचक अनुभव

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही हॉट एयर बैलून सेवा शुरू होने जा रही है. करमचट इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब में इसका सफल ट्रायल किया गया है.

Bihar News: अब पर्यटक बिहार के कैमूर की पहाड़ियों और दुर्गावती डैम के मनोरम नज़ारे आसमान से देख सकेंगे. जल्द ही रोहतास जिले के करमचट इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब में हॉट एयर बैलून सेवा शुरू होने जा रही है. इस रोमांचक सफर का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास किया था, जिसकी कुल लागत 4973.33 लाख रुपए है.

500 रुपए में मिलेगा एडवेंचर का अनुभव

पर्यटन विभाग ने बताया कि, एक बैलून में 6 लोग एक साथ उड़ान भर सकेंगे. हर व्यक्ति के लिए 500 रुपए किराया निर्धारित किया गया है. हालांकि, इस रोमांचक सफर का आनंद केवल 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोग ही ले सकेंगे.

सुबह-शाम होंगे ट्रिप, 120 फीट तक होगी उड़ान

मौसम की स्थिति को देखते हुए बैलून सेवा का संचालन सुबह 6 से 8 बजे और शाम 5 बजे से किया जाएगा. हर ट्रिप 100-120 फीट की ऊंचाई तक जाएगी, जहां से यात्री पूरे इलाके का पक्षी दृष्टि से अवलोकन कर सकेंगे. एक ट्रिप की अवधि लगभग 15 मिनट होगी.

Also Read: पटना का मौर्यालोक बनेगा नाइट लाइफ जोन, दिल्ली-मुंबई की तरह पूरी रात चलेगी मौज-मस्ती

बोट हाउस कैंप का भी होगा निर्माण

इस परियोजना के तहत 271.16 लाख रुपए की लागत से बादलगढ़ में बोट हाउस कैंप का भी निर्माण किया जा रहा है. यह पूरी योजना रोहतास जिले में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है. वन क्षेत्र अधिकारी और इको टूरिज्म प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि हॉट एयर बैलून सेवा शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन और रोमांच प्रेमियों की संख्या बढ़ेगी. जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel