शिवसागर. इ-शिक्षा कोष एप पर अनियमित तरीके से उपस्थिति दर्ज करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास ने गुरुवार को शिवसागर के चार स्कूलों के 20 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है. इसमें शिवसागर प्रखंड के चपरी प्राथमिक विद्यालय से 02, प्राथमिक स्कूल कुशुम्हरा से 01, पड़री उच्च मध्य विद्यालय से 04 व नेहरू सेवा सदन उच्च मध्य विद्यालय से 13, जो सभी 20 शिक्षक–शिक्षिकाएं शामिल हैं. इस बीच इन सभी से स्पष्टीकरण मांगने के साथ इनके वेतन पर भी रोक लगा दी गयी है. डीइओ ने कुछ शिक्षकों के मार्क ऑन डयूटी के नाम पर मनमाने तरीके से उपस्थिति बनाने व बिना विद्यालय में उपस्थिति के सहकर्मियों की सहायता से फोटो से उपस्थिति बनाने आदि को लेकर विद्यालयों के शिक्षकों से अविलंब स्पष्टीकरण की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि विद्यालय में उपस्थित होने व प्रस्थान की समय अवधि एवं फोटो से इ-शिक्षा कोष एप पर बनाये गये उपस्थिति की जांच के क्रम में शिवसागर के चार स्कूल पर अनियमितता पायी गयी है, जो आपके स्वेच्छाचारिता व घोर विभागीय निर्देश की अवहेलना और घोर लापरवाही की ओर परिलक्षित होता है. ऐसे में क्यूं नहीं आपके खिलाफ कार्रवाई की जाए. पत्र प्राप्ति के तुरंत बाद इस बारे में स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. उधर, डीइओ ऑफिस से आये पत्र के बाद शिक्षकों में चर्चा शुरू हो गयी. हालांकि, शिक्षकों के अनुसार, अक्सर सर्वर और नेट प्रॉब्लम के कारण ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई बार एप में गड़बड़ी के कारण फोटो किसी का अटेंडेंस किसी और की दिखाई पड़ने लगता है, तकनीकी समस्या की वजह से हो जाता है ऐसे में विभाग को इस पर भी ध्यान देना चाहिए एक विद्यालय के 13 शिक्षक कैसे हो सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है