सासाराम न्यूज : सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति
करगहर.
भोखरी गांव में सोमवार को शहीद स्थल पर शहीद आरक्षी निरीक्षक सतानंद सिंह की 65वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर लोगों ने उनके तैल्य चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया. लोगों ने उनकी कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए देश की रक्षा के लिए सतानंद सिंह के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया. सेवानिवृत डीएसपी रामविभूति सिंह ने कहा कि शहीदों की शहादत की बदौलत ही देश का प्रत्येक नागरिक चैन की नींद सोता है. उन्होंने लोगों से शहीदों के परिजनों को सम्मान देने की अपील की. कहा कि देश शहीदों के ऋण से कभी मुक्त नहीं हो सकता है. उन्होंने शहीद सतानंद सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए युवा पीढ़ी से देश व समाज की रक्षा के लिए उनकी शहादत की अनुशरण करने की अपील की. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. बनारस घराने के विख्यात कथक नृत्य कलाकार पंडित रविशंकर मिश्रा और उनकी टीम के कलाकारों ने शास्त्रीय धुन पर आधारित कथक नृत्य की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ. पंडित रविशंकर मिश्रा और उनके साथियों ने शास्त्रीय संगीत की धुनों पर इस कदर कथक नृत्य की प्रस्तुति दी कि मानों स्वर्ग लोक ही धरती पर उतर आया हो. उनके कथक नृत्य की प्रस्तुति देख लोग मंत्रमुग्ध हो गये.कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद आरक्षी निरीक्षक सतानंद सिंह के पिता पूर्व मुखिया हरिगोंविद सिंह और संचालन पूर्व शिक्षक राजेंद्र सिंह ने किया. मौके पर पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह, जदयू नेता गुप्तेश्वर सिंह, संजय कुमार सिंह, प्राचार्य महेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह उर्फ नारद सिंह, रमेश, विमलेश सिंह, दामोदर सिंह, ललन सिंह, तुलसी सिंह मुखिया, ललन सिंह सिंह, मुन्ना सिंह, अमरेश सिंह, अंबुज सिंह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है