मां ताराचंडी धाम में मंदिर कमेटी, वार्ड नंबर -13 से सोन जाने वाले वाला रास्ता जर्जर
प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण
शहर के मां ताराचंडी धाम परिसर में बुधवार को दरीगांव थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने मंदिर कमेटी, पुजारियों व दुकानदारों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर के अंदर व बाहर के दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गयी कि दुकान के सामने किसी प्रकार के वाहनों की पार्किंग नहीं करने दे. श्रद्धालु अपने वाहनों को पार्किंग में लगाये. नहीं तो जिस दुकान के सामने वाहन पार्क दिखेगा. उस दुकानदार के विरूद्ध कार्रवाई होगी. साथ ही उन्होंने दुकानदारों को यह भी कहा कि मंदिर परिसर में आप प्रतिदिन रहते हैं. यहां के लोगों को आप लोग देखते व पहचानते भी हैं. यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति पर नजर पड़े. तो इसकी भी सूचना थाना को देनी चाहिए. इसके बाद मंदिर कमेटी के सदस्यों व पुजारियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि मां का पट सुबह चार बजे से लेकर रात नौ बजे तक खोले. इससे श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकेंगे व मंदिर परिसर में भीड़ कम रहेगी. यदि श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ धाम परिसर में हो, तो इस पर विचार करते हुए मां के पट को दस बजे खोला जा सकता है. मौके पर कमेटी के महामंत्री महेंद्र प्रसाद साहू, कोषाध्यक्ष मुन्ना प्रसाद केसरी, संरक्षक जवाहर प्रसाद, उपाध्यक्ष कन्हैयाजी, भोला साईं, राजेंद्र प्रसाद केशरी, सुशील सोनी, अजय मिश्रा, परसुराम सिंह, अनिल कुशवाहा, सोनू कुमार सोनी, मनीष कास्यंकार, अशोक सिंह, सरोज बारी, पप्पू सोनी,प्रमोद सोनी,बलबीर सिंह, गिरिजा दुबे, राजू कांस्यकार, अर्जुन सोनकर, वैभव आदित्य व पवन कुमार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है