बारिश में भी अपनी मांगों के लिए धरना पर डटे रहे, अपनी आठ सूत्री मांगों को रखा
प्रतिनिधि, सासाराम कार्यालय.
अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण परिषद के सदस्यों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना दिया. भारी बारिश के बीच भी स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के सदस्य धरना पर डटे रहे. धरना के बाद जिला प्रशासन को मांग पत्र सौंपा, जिसमें चेनारी में जिला पर्षद के डाक बंगला परिसर में स्वतंत्रता सेनानियों के नाम का प्रशासन द्वारा शिलापट्ट तोड़ने पर उसे पुनः स्थापित करने, सभी प्रखंडों में स्वतंत्रता सेनानियों के नाम का शिलापट्ट लगाने, बाबू निशान सिंह के शिलापट्ट को ऊंचा करने के साथ स्थल की घेराबंदी और सौंदर्यीकरण कराने, परिचय पत्र वितरण में समय निर्धारित करने, स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के सदस्य की शादी पर अनुदान के लिए जांच के नाम पर अनावश्यक देर करने की प्रवृती पर रोक लगाने, 2015 से अब तक स्वतंत्रता सेनानी के परिवारों को शस्त्र लाइसेंस देने पर विचार नहीं हो सका है, इस पर विचार करने, स्वतंत्रता सेनानियों को विशेष भत्ता का भुगतान समय पर करने, जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता सेनानी भवन निर्माण के लिए स्थान आवंटित करने आदि मांगे शामिल हैं. धरना स्थल पर नित्यानंद शर्मा, राही शाहाबादी, रामाकांत पांडेय, संतोष कुमार सिंह, बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, अजय भारद्वाज, अशोक कुमार, विमल प्रसाद, रामानंद पांडेय, कामेश्वर पांडेय आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है