23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अल्पसंख्यक छात्रों को बीपीएससी कोचिंग का मौका

12 जुलाई तक भरें आवेदन, 14 को होगी प्रवेश परीक्षा

12 जुलाई तक भरें आवेदन, 14 को होगी प्रवेश परीक्षा

सासाराम ऑफिस.

अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निःशुल्क गैर आवासीय कोचिंग का अवसर मिल रहा है. यह कोचिंग राज्य सरकार की अल्पसंख्यक कोचिंग योजना के तहत हज भवन पटना में मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षण में जिला में संचालित की जायेगी. इस योजना के तहत बौद्ध, सिख, पारसी, ईसाई, मुस्लिम व जैन समुदाय के छात्र-छात्राओं से आवेदन मांगे गये हैं. जिले के इच्छुक उम्मीदवार जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग रोहतास से आवेदन पत्र लेकर, उसे भरकर 12 जुलाई 2025 तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय रोहतास में ही ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को आयोजित की जायेगी, जिसका पाठ्यक्रम बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के अनुरूप होगा. उम्मीदवारों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा, लेकिन ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में संघ लोक सेवा आयोग, बीपीएससी, अन्य राज्य लोक सेवा आयोग या बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की प्रारंभिक, मुख्य अथवा साक्षात्कार परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, उन्हें वरीयता दी जायेगी. इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. जफर हसन ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों का नामांकन 20 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक किया जायेगा. प्रवेश से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कार्यालय रोहतास से संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel