24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां-बेटी की गला दबाकर की हत्या

सासाराम न्यूज : पिता-पुत्र गिरफ्तार, बेटी अपने पसंद के लड़के से करना चाहती थी शादी, मां थी बेटी के पक्ष में, बाप-बेटे थे नाराज

सासाराम न्यूज : पिता-पुत्र गिरफ्तार, बेटी अपने पसंद के लड़के से करना चाहती थी शादी, मां थी बेटी के पक्ष में, बाप-बेटे थे नाराज

सासाराम/नौहट्टा.

चुटिया थाना क्षेत्र के पियरा कला गांव में शनिवार की सुबह बाप-बेटे ने मिलकर अपने ही घर में अपनी ही पत्नी-बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. पत्नी पार्वती देवी व पुत्री प्रतिमा कुमारी की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति रामनाथ राम और उसके बेटे छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. इस दोहरे हत्याकांड को लेकर रविवार को एसपी रौशन कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता की.

उन्होंने बताया कि शनिवार 15 मार्च 2025 को चुटिया थाना क्षेत्र के पियरा कला गांव के समीप पावर ग्रिड के बगल में सिंचाई के मोटर पंप के पास दो महिलाओं के शव होने की सूचना मिली. वहां पुलिस बल पहुंचा, तो दोनों बाप-बेटे रामनाथ राम और छोटू कुमार ने दोनों की मौत करेंट लगने से होने की बता बतायी. लेकिन, प्रथम दृष्टया दोनों शवों के निरीक्षण के दौरान मौत गला घोंटने से होना प्रतीत हुआ. इसके बाद विशेष दल का गठन एसडीपीओ डिहरी टू के नेतृत्व में किया गया. विशेष दल ने जांच शुरू की. बाप-बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो खुलासा हुआ कि पिता रामनाथ राम ने अपनी बेटी प्रतिमा की शादी झारखंड में तय कर दी थी. लेकिन, प्रतिमा को कोई दूसरा लड़का पसंद था. प्रतिमा की मां पार्वती देवी भी अपनी लड़की की शादी उसके पसंद के लड़के से करना चाहती थी. यह रामनाथ राम व उसके बेटे छोटू को पसंद नहीं था. 15 मार्च की सुबह बाप-बेटे ने मिलकर घर के एक कमरे में सोयी स्थिति में प्रतिमा की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी. शोर सुनकर उसकी मां पार्वती जाग गयी. भय के कारण बाप-बेटे ने उसकी भी साड़ी से गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या को दुर्घटना दिखाने के लिए दोनों शवों को मोटर पंप के पास फेंक दिया था.

साड़ी और दुपट्टा बरामद

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से मृतका और छोटू कुमार के चार मोबाइल, खून का दाग लगा टी-शर्ट, हत्या में प्रयुक्त साड़ी और दुपट्टा को जब्त किया गया है. विशेष टीम में एसडीपीओ डिहरी टू वंदना, प्रभारी डीआइयू राहुल कुमार, डीआइयू सुशांत कुमार मंडल, नौहट्टा थानाध्यक्ष बिट्टु लाल रंजन, डीआइयू अजय कुमार व पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel