फोटो-3- ओढ़नी-कढहईया में शामिल कसौधन वैश्य समाज के लोग सासाराम ग्रामीण. कसौधन वैश्य समाज के तत्वावधान में शुक्रवार को मां ताराचंडी का पूजन कर ओढ़नी-कढईया चढ़ाया गया. इसका नेतृत्व समाज के अध्यक्ष संजय कश्यप ने किया. इसकी शोभायात्रा शहर के चौखंडी रोड स्थित आइके इंटरनेशनल होटल से निकली गयी. शोभायात्रा गांधी स्मारक, पुरानी जीटी रोड, करनसराय, शेरगंज, गंधीनीम, आलमगंज होते हुए बैंड बाजे के साथ मां का प्रसाद लेकर मां ताराचंडी धाम पहुंचे और वहां पूजन किया गया. इस शोभायात्रा में संरक्षक शिवनारायण प्रसाद, किशोर चंद गुप्ता, कन्हैया कुमार कश्यप, अनूप कुमार कश्यप, रमेश कुमार, महामंत्री दिलीप कुमार, विनोद कश्यप, अमित कुमार, चंद्र प्रकाश, रोहित कुमार, डॉ अजीत कश्यप, अमरदीप कुमार, भारत कुमार, दयाशंकर प्रसाद, गुड्डू कुमार, संजय कुमार, धीरज कुमार, महिला अध्यक्ष संजना गुप्ता, कविता गुप्ता, रेखा गुप्ता, ज्योति गुप्ता, आंचल गुप्ता, सैकड़ों महिला और बच्चे भी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है