22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : आश्रय होम टाउन के गार्ड की ईंट-पत्थरों से कूच कर हत्या

रवंदिया थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में निर्माणाधीन आश्रय होम टाउन के गार्ड की शनिवार की रात ईंट-पत्थरों से कूच हत्या कर दी गयी.

सासाराम कार्यालय. करवंदिया थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में निर्माणाधीन आश्रय होम टाउन के गार्ड की शनिवार की रात ईंट-पत्थरों से कूच हत्या कर दी गयी. मृतक करवंदिया थाना क्षेत्र के ही वजीरगंज का निवासी 40 वर्षीय संजय सिंह पिता ललन चौधरी बताया जाता है. इस संबंध में सदर डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि मृतक संजय सिंह फाजिलपुर में निर्माणाधीन आश्रय होम टाउन में गार्ड का काम करता था. शनिवार की रात अज्ञात लोगों ने जो संभवत: चोरी की नियत से निर्माण स्थल पर आये थे और सफलता नहीं मिलने पर गार्ड की हत्या कर दी है. ऐसे हत्या के और वजहों पर अनुसंधान किया जा रहा है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह संजय सिंह ड्यूटी समाप्त कर समय से घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. मृतक के बेटे शशि कुमार ने बताया कि सुबह जब पापा घर नहीं लौटे, तो उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया, जो स्विच ऑफ आया. मैं उन्हें खोजने आश्रय होम टाउन की साइट पर गया, जहां वे खून से लथपथ पड़े थे. उनकी मृत्यु हो चुकी थी. उन्हें बड़ी बेरहमी से मारा गया है. हमारी किसी से दुश्मनी भी नहीं है. अब पुलिस पर ही भरोसा है कि वह हमें न्याय दिलाएं . इधर, हत्या की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जुट गये. वे हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. उन्हें सदर डीएसपी ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्यों को जुटाने में लग गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel