24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कारगिल विजय दिवस पर जीएनएसयू में एनसीसी कैडेटों ने दी श्रद्धांजलि

SASARAM NEWS.कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार की शाम गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में अमर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस मौके पर एनसीसी कैडेटों ने एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर भारत माता के वीर सपूतों को याद किया और उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन किया.

वीर सपूतों के बलिदान को किया याद, देश की एकता-अखंडता पर दिया जोर

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस.

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार की शाम गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में अमर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस मौके पर एनसीसी कैडेटों ने एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर भारत माता के वीर सपूतों को याद किया और उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन किया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने एनसीसी के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत माता के वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखा. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश शहीदों के बलिदान को श्रद्धापूर्वक याद कर रहा है. उनके अनवरत प्रयास और वीरता के कारण ही हम सभी देशवासी सुरक्षित और गौरवान्वित महसूस करते हैं. कार्यक्रम के दौरान एनसीसी के स्थानीय समन्वयक डॉ मयंक राय, रौशन सिंह और नारायण स्कूल ऑफ लॉ के वरिष्ठ शिक्षक सीमल सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने एनसीसी कैडेटों की भूमिका और देशभक्ति की भावना को सराहते हुए कहा कि कैडेटों की अनुशासन और देशसेवा की भावना समाज के लिए प्रेरणादायक है. इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि कारगिल युद्ध के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की. हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर देशहित में योगदान देना चाहिए. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों और नारों से पूरा परिसर गूंज उठा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel