23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन का मालिकाना हक दिलाने में नोखा जिले में सबसे आगे

सासाराम न्यूज : नोखा अंचल में 683 एलपीसी के मामलों का निष्पादन, पेंडिंग एक भी नहीं

सासाराम न्यूज : नोखा अंचल में 683 एलपीसी के मामलों का निष्पादन, पेंडिंग एक भी नहीं

नोखा.

अक्सर सुनने और देखने को मिलता है कि सरकारी कार्यालयों काम समय से नहीं होता है. हाल के दिनों में जिलास्तर पर समीक्षा में डीएम की ओर से कई बार आंकड़े प्रस्तुत किये जाते हैं, जिसमें कार्य में प्रगति लाने की हिदायत रहती है. इस बार नोखा अंचल प्रशासन ने कुछ अलग किया है. डिजिटल तकनीक का लाभ उठाते हुए जमीन का मालिकाना हक दिलाने में जिले में नंबर वन बन गया है. एलपीसी को लेकर अंचल कार्यालय में गति इतनी जोरदार पकड़ी है कि वर्तमान समय में एक भी एलपीसी पेंडिंग नहीं है. इस संदर्भ में नोखा अंचलाधिकारी मधुसूदन चौरसिया ने बताया कि अंचल कार्यालय में भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (एलपीसी) के लिए अब तक कुल 683 लोगों ने आवेदन किया था. शत प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है. हम यह कह सकते हैं कि वर्तमान समय में जब हम आपसे बात कर रहे हैं, एक भी आवेदन पेंडिंग नहीं है.

क्या है एलपीसी

विभाग के अनुसार, भू-स्वामित्व प्रमाणपत्र, जिसे सामान्य भाषा में एलपीसी कहा जाता है. यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो पुष्टि करता है कि आप किसी विशेष जमीन के स्वामी हैं. यह जमीन की बिक्री-खरीदी के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसके अलावे यह दस्तावेज बैंक आदि में भी काम आता है.

क्या कहते हैं अधिकारी

अंचल में किसी प्रकार की सरकारी योजनाओं को लेकर लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए अग्रेतर कार्य किया जा रहा है. चाहें म्यूटेशन हो, परिमार्जन या अन्य मामलों में प्राथमिकता के आधार पर काम किया जा रहा है. ताकि, लोगों को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े.

– मधुसूदन चौरसिया,

अंचल अधिकारी, नोखा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel