सासाराम ग्रामीण. शहर के पायलट बाबा धाम सभागार में रविवार को कसौधन समाज के तत्वावधान में सावन महोत्सव का आयोजन हुआ. इस दौरान सुरों की सुहानी बयार बहीं, नृत्य संगीत पर लोग खूब झूमे. कार्यक्रम का शुभारंभ कश्यप ऋषि व गणेश वंदना से हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन समाज के संरक्षक शिवनारायण प्रसाद, कन्हैया प्रसाद गुप्ता, किशन चंद्र गुप्ता, गिरीश चंद्र गुप्ता, अध्यक्ष संजय कश्यप, उपाध्यक्ष रमेश कुमार, महामंत्री दिलीप कुमार कश्यप ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. कार्यक्रम में सासाराम के विधायक राजेश कुमार सहित कैमूर, झारखंड राज्य सहित विभिन्न जगहों से समाज के लोगों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत कोषाध्यक्ष अनूप कुमार ने किया. उसके बाद 50 बच्चों ने अपने नृत्य-संगीत व कविता का आयोजन किया. इसके बाद उन्हें पुरस्कृत किया गया. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन पिछले महीने किया गया था. उसका पुरस्कार वितरण कार्यक्रम तीनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय से सभी बच्चों को सम्मानित व विशेष पुरस्कार से किया गया. मौके पर मनीष गुप्ता, चंद्र प्रकाश, अमरदीप कुमार, अमित कुमार, विक्की, संजय कुमार गुप्ता, कन्हैया कुमार कश्यप, विनोद कश्यप, राजेश कुमार, राम कश्यप, दीनानाथ प्रसाद, सुशील कुमार, महिला टीम से अध्यक्ष संजना गुप्ता, कविता गुप्ता, ज्योति कश्यप, रेखा कश्यप, आंचल गुप्ता, ज्योति गुप्ता, युवा टीम से सुमित कश्यप, शंकर, राहुल कुमार, कार्तिक कुमार, कौशल कश्यप, रंजीत कश्यप, रोहित कुमार, सुनील कुमार कश्यप, कन्हैया कश्यप, अखिलेश कुमार, अभय कश्यप, हर्ष कश्यप, प्रियांशु कश्यप आदि शामिल थे. ……पायलट बाबा धाम सभागार में हुआ कसौधन समाज का सावन महोत्सव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है