सासाराम न्यूज. जिले में छिटपुट घटनाओं के बीच उत्साह के साथ मनाया रंगोत्सव
सासाराम ग्रामीण़
जिले में छिटपुट घटनाओं के बीच शुक्रवार व शनिवार दोनों दिन धूमधाम से रंगों का त्योहार मनाया गया. होली के दौरान कहीं जमकर मारपीट हुई, तो विभिन्न जगहों पर गोलियां भी चलीं. हालांकि, इन सभी घटनाओं के बीच होली का त्योहार हर्षोल्लास वातावरण में लोगों ने मनाया. लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर गुलाल लगाया और गले मिलकर पुराने गिले-शिकवे दूर किये. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक पूरे दिन रंग-बिरंगे रंगों से सराबोर रहे और होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया. होली को लेकर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में सुबह से ही उत्साह दिखाई दिया. वह रंग-बिरंगे गुलाल के साथ आसपास के घरों में पहुंचे और एक-दूसरे के अबीर व गुलाल लगाया और गले मिलकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं. बच्चों ने भी पिचकारियों से रंगों की बौछार कर लोगों को सराबोर कर दिया. महिलाएं व युवतियां भी रंग खेलने से पीछे नहीं रहीं. वह भी टोली के रूप में एक-दूसरे के घर पहुंचीं और गुलाल लगाकर एक-दूसरे को रंगों से तर कर दिया. इतना ही नहीं, जगह-जगह डीजे पर होली के गीतों पर जमकर डांस किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है