अवधूत भगवान राम कॉलेज में सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा विषय पर हुई संगोष्ठी
छात्रों को नियमों के पालन की दिलायी गयी शपथ, पुलिस उपाधीक्षक यातायात रहे मुख्य अतिथि
प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस.
अवधूत भगवान राम कॉलेज में बुधवार को सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में संगोष्ठी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कॉलेज के सेमिनार हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में रोहतास के डीएसपी (यातायात) अमरकांत उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है. सभी को मिलकर सड़कों पर सुरक्षित यातायात को सुनिश्चित करना चाहिए. पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों का भी सड़क पर सुरक्षित चलना उतना ही जरूरी है, जितना वाहन चालकों का. उन्होंने कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट, शराब के नशे में गाड़ी न चलाना, मोबाइल का उपयोग न करना और थके होने की स्थिति में गाड़ी न चलाना जैसे नियमों का पालन करके हम दुर्घटनाओं से बच सकते हैं. वहीं कॉलेज के प्राचार्य डॉ सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक चेतावनी और जागरूकता का संदेश है, जो लाखों लोगों की जान बचा सकता है. उन्होंने कहा कि भारत में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतें दुनिया में सबसे अधिक हैं, जिन्हें जागरूकता के माध्यम से कम किया जा सकता है. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने कहा कि कॉलेज में डॉ सिंह के कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रत्येक माह समसामयिक विषयों पर संगोष्ठी आयोजित की जा रही है, जिससे छात्र-छात्राओं को सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग किया जा रहा है. धन्यवाद ज्ञापन भौतिकी विभाग के प्रयोगशाला सहायक ओमप्रकाश सिंह ने किया. इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह, डॉ देवमुनि कुमारी, बबन सिंह, डॉ रेनू बाला, डॉ रिंकी सिंह, डॉ शशांक शेखर, विजय कुमार सिंह, नंद गोपाल सिंह, डॉ हरेंद्र कुमार, डॉ मधु ज्योति, रश्मि राज, सुगंधा कुमारी, साधना सिंह, शाइस्ता नाज सहित कई शिक्षक-कर्मचारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है