इंद्रपुरी/डेहरी. डीपीएस स्कूल डालमियानगर ने सत्र 2024-25 में अव्वल आये छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. स्कूल के निदेशक समीर कुमार ने कहा कि बिना गुरु का ज्ञान नहीं होता है. उन्होंने कहा कि नर्सरी के लव कुमार, एलकेजी के तनीषा कुमारी, यूकेजी अनन्या कुमारी, कक्षा एक के अनन्या कुमारी कक्षा दो के सचिन राज, कक्षा तीन के अदया कुमारी, कक्षा चार के उचित कुमार, कक्षा पांच के पूजा कुमारी, कक्षा छह के शीतल कुमारी, प्रियंका कुमारी, कक्षा सात के अर्चना कुमारी, आयुष्मान सिंह, कक्षा आठ के राधा कुमारी, रोहित कुमार को सम्मानित किया गया. इसको लेकर छात्रों में काफी उत्साह रहा. अभिभावकों ने भी खूब सराहना कि अभिभावकों ने कहा कि इसे बच्चों का मनोबल बढ़ता है. वहीं, स्कूल के प्राचार्या रीता दयाल ने कहा कि अव्वल आये छात्रों को सम्मानित करने से उन्हें भविष्य में और अच्छा करने की चाह बढ़ती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है