24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : आर्टिस्टिक सिंगल में सांवली व ट्रेडिशनल योग में नव्या ने मारी बाजी

स्थानीय राधा शांता कॉलेज के प्रांगण में दो दिवसीय अस्मिता खेलो इंडिया महिला योगासन सिटी लीग का आयोजन हुआ, जिसमें जिले भर से आयी 500 छात्राओं ने भाग लिया.

तिलौथू. स्थानीय राधा शांता कॉलेज के प्रांगण में दो दिवसीय अस्मिता खेलो इंडिया महिला योगासन सिटी लीग का आयोजन हुआ, जिसमें जिले भर से आयी 500 छात्राओं ने भाग लिया. यह प्रतियोगिता केंद्र सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के अधीन भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा प्रायोजित थी. उद्घाटन समारोह का दीप प्रज्वलन अनुमंडल पदाधिकारी निलेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकिता जैन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रजनीश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पूजा कुमारी, डालमिया सीमेंट के महाप्रबंधक संजय झा और कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस प्रतियोगिता में दो प्रमुख श्रेणियों ट्रेडिशनल योगा और आर्टिस्टिक सिंगल में छात्राओं ने भाग लिया. आर्टिस्टिक सिंगल में 10 प्रमुख आसनों जैसे बैक बेंड, हैंड बैलेंस, लेग बैलेंस, ट्विस्टिंग बॉडी, बॉडी फ्लोर, बैक बेंड फॉरवर्ड आदि का प्रदर्शन प्रतिभागियों द्वारा किया गया. वहीं, ट्रेडिशनल योगा में उतान आसन, उष्ट्रासन, वक्रासन, वृक्षासन और उत्तानपाद आसन प्रमुख रूप से शामिल थे. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल दो पैनलों में बंटा था, जिनका नेतृत्व क्रमशः प्रिया अग्रवाल और अवनीश मिश्रा कर रहे थे. उनके सहयोगी कुमार शशि राज भी निर्णायक के रूप में उपस्थित थे. अंडर-18 वर्ग में छोटी ने जीता गोल्ड आर्टिस्टिक सिंगल में जहां सांवली कुमारी ने शानदार योगासन प्रस्तुत करके प्रथम स्थान अपने नाम कर लिया. वहीं, साक्षी कुमारी व वैष्णवी कुमारी क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही. इसी प्रकार ट्रेडिशनल योगा में नव्या कुमारी का जादू चला और नव्या ने प्रथम स्थान हासिल कर लिया तथा प्रिया कुमारी द्वितीय व रिया कुमारी तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया. इधर, अंडर-18 वर्ग में छोटी कुमारी ने शानदार और जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की महासचिव डॉ रानी कुमारी, उपाध्यक्ष बबीता सिंह, रोहतास योगा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय शर्मा, डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, रंजना सिन्हा, रत्ना सिन्हा, सामाजिक संस्था परिवर्तन विकास के विनोद कुमार, दीपक चौधरी, मंजीत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel