दिनारा. प्रखंड क्षेत्र के बेलवैयां गांव की जमीन को लेकर हुए उपद्रव के तीसरे दिन प्रशासन ने शांति व्यवस्था के लिए उक्त जमीन पर धारा 163 लगा दी है. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि बेलवैयां में विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए विवादित जमीन पर धारा 163 की कार्रवाई की गयी है. अब इस जमीन पर कोई भी पक्ष नया कार्य नहीं कर सकता है. क्राइम फाइल के अनुसार 31 जुलाई को बेलवैयां गांव में हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में पुलिस की देखरेख में खेत में हो रहे कार्य के विरोध में कई गांवों के लोगों ने दिनारा थाने पर हमला कर दिया था. तोड़फोड़ के बाद निकली भीड़ की चपेट में थाने के कई वाहन और पुलिस अधिकारी व कर्मी चपेट में आ गये थे. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 40 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया था. एक अगस्त को डीएम और एसपी के निरीक्षण के बाद एसडीएम बिक्रमगंज ने धारा 163 की कार्रवाई की है. इधर, दिनारा थाना क्षेत्र के बेलवैयां गांव सहित उसके आस-पास के जिगना, धर्मागतपुर, प्रानपुर व करंज आदि गांवों में लोग सहमे हुए हैं. उन्हें गिरफ्तारी का डर सता रहा है. क्योंकि, डीएम और एसपी दोनों ने सीसीटीवी और वीडियो के आधार पर और गिरफ्तारियां होने की सीधे तौर पर बात की है. हालांकि, एसपी रौशन कुमार ने यह भी कहा है कि इसका समाधान केवल गिरफ्तारी या बल प्रयोग से संभव नहीं है. दीर्घकालिक समाधान के लिए संवाद व पुनर्स्थापन की भी आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है