23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरपीएफ व सुराजे संस्था ने छह बाल मजदूरों को कराया मुक्त

सासाराम रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन आहट के तहत आरपीएफ और सुराजे संस्था ने संयुक्त रूप से मंगलवार को मानव तस्करी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया.

सासाराम सदर. सासाराम रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन आहट के तहत आरपीएफ और सुराजे संस्था ने संयुक्त रूप से मंगलवार को मानव तस्करी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इसमें आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार चौधरी, आरक्षी सौरभ कुमार, बचपन बचाओ आंदोलन संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर देशराज सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी चंदा गुप्ता ने प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर गाड़ी संख्या 12938 अप हावड़ा-गांधीधाम एक्सप्रेस के सामान्य बोगी की जांच की. इसमें मजदूरी के लिए जा रहे छह नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू किया. इसकी जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि सामान्य बोगी की जांच के क्रम में कुछ बच्चे दिखाई दिये, जो डरे सहमे अवस्था में थे. इससे टीम द्वारा पूछताछ की गयी, तो पता चला कि सभी बच्चे घर में बिना जानकारी दिये अहमदाबाद स्टील व लकड़ी फैक्ट्री में मजदूरी करने जा रहे थे. उक्त सभी बच्चों ने अपना पता देवघर व गया जिला बताया, जहां सभी बच्चों को रेस्क्यू कर रोहतास चाइल्डलाइन को सूचना दी गयी. यहां सूचना पर पहुंची चाइल्डलाइन की टीम ने सभी छह बच्चों को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel