सासाराम ग्रामीण. तिलौथू थाना क्षेत्र में तीन लूट की घटनाओं को पुलिस ने उद्भेदन किया है. लूट की घटना में संलिप्त छह अपराधियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट कांड में प्रयुक्त एक कट्टा, एक काला की स्पलेंडर रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 24एएन0190, व्यवसायी से लूटा गया 20,800 रुपये, लूटे गये रियलमी कंपनी का एंड्रॉयड फोन व चार अन्य स्मार्ट फोन बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधियों में डेहरी नगर थाना क्षेत्र के न्यू डिलिया निवासी प्रमोद जायसवाल के पुत्र अभिषेक कुमार, अगरेर थाना क्षेत्र के बिसैनी खुर्द निवासी मिथिलेश पासवान के पुत्र दरोगा पासवान, तिलौथू थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव निवासी सिंहासन यादव के पुत्र गौतम कुमार, डालमिया नगर थाना क्षेत्र के मथुरी टोला निवासी सुभाष पासव के पुत्र सुगंध कुमार, तिलौथू थाना क्षेत्र के जयनगरा गांव निवासी जगदीश कुशवाहा के पुत्र चंद्र किशोर कुमार प्रिय उर्फ दीनबंधु कुशवाहा व डेहरी वार्ड नंबर 20 न्यू डिलीया निवासी सिकंदर शर्मा के पुत्र करण कुमार बताये जा रहे है. इसकी जानकारी रविवार को डेहरी स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर एसपी रौशन कुमार ने दी. सीसीटीवी फुटेज व लूटे गये मोबाइल से पुलिस को मिला सुराग उन्होंने बताया कि 14 नवंबर 2024 की शाम करीब 4.15 बजे तिलौथू-डेहरी एनएच-टू सी सड़क पर गया के एक व्यवसायी विकास कुमार लोहानी उर्फ सिंदू से पांच-छह की संख्या में अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर उनके पास से रुपये व उनका मोबाइल फोन लूट लिया था. इस कांड की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-02 डेहरी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था. इसमें थानाध्यक्ष तिलौथू के अलावा जिला आसूचना इकाई की टीम थी. गठित टीम के द्वारा घटनास्थल के आस-पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज, वादी से लूटा गया मोबाइल आदि के गहन तकनीकी विश्लेषण के उपरांत एक अगस्त 2025 को इस कांड में संदिग्ध अभिषेक कुमार, गौतम कुमार को राधासंत कॉलेज के पास से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया. अभिरक्षा में लिये गये अभिषेक कुमार व गौतम कुमार से पूछताछ की गयी, तो उनके द्वारा लूट की इस घटना के अलावा तिलौथू थाने में प्रतिवेदित दो अन्य लूट की घटनाओं का भी खुलासा किया. सीएसपी संचालक व किराना व्यवसायी से लूट का भी उद्भेदन पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि 14 नवबंर 24 को तिलौथु-डेहरी सड़क एनएच-2 सी पर गया के एक व्यापारी से नकद रुपये व मोबाइल लूटने की घटना इन लोगों के गिरोह द्वारा ही किया गया था. इसमें इन दोनों के अलावा दरोगा कुमार, करण कुमार उर्फ छत्रपति कुमार तिलौथू थाना क्षेत्र के पचरा गांव निवासी अभिषेक कुमार जो वर्तमान में तिलौथू थाना के ही एक कांड में न्यायिक अभिरक्षा में बंद है. तथा एक अन्य अपराध भी इस घटना में शामिल है. उनकी पहचान कर ली गयी है. दोनों की निशानदेही पर दरोगा कुमार को तिलौथू बाजार से गिरफ्तार किया गया. दो अगस्त को करण कुमार उर्फ छत्रपति कुमार को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सरगना अभिषेक कुमार है, जिसने पूछताछ में उनके द्वारा खुलासा हुआ कि इनके गिरोह द्वारा 31 जनवरी 2025 को एक सीएसपी संचालक से तिलौथू थाना क्षेत्र के सेउआ मोड़ के पास हथियार का भय दिखाकर उनके पास से नकद रुपये छीन लिया था. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में तिलौथू थाना के एक अन्य लूट कांड का भी खुलासा हुआ. 24 जुलाई .25 को एनएच-2 सी सड़क पर एक किराना व्यवसायी से उसका नकद व मोबाइल इनके गिरोह द्वारा ही छीन लिया गया था. इस कांड में इनके अलावा सुगंध कुमार, दरोगा कुमार, मिथिलेश पासवान, चंद्रकिशोर कुमार प्रिय उर्फ दीनबंधु कुशवाहा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है