सत्र 2024-25 में इंटरनेशनल हिंदी ओलंपियाड में इस स्कूल के 199 विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल जीता
प्रतिनिधि,बिक्रमगंज.
शैक्षणिक उत्कृष्टता को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाला द डिवाइन पब्लिक स्कूल इस बार ओलंपियाड परीक्षा में नए कीर्तिमान बनाकर सुर्खियों में है. साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ ) की ओर से योजित विभिन्न विषयों की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है. विद्यालय प्रबंधन की दी गयी जानकारी के अनुसार, सत्र 2024-25 में इंटरनेशनल हिंदी ओलंपियाड में 199 विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल जीता. इंग्लिश में 160, गणित में 183, विज्ञान में 207, सामाजिक विज्ञान में 174, कंप्यूटर साइंस में 169 और सामान्य ज्ञान में 176 छात्रों को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ. खास बात यह रही कि छह विद्यार्थियों ने सातों विषयों में गोल्ड मेडल हासिल कर मिसाल कायम कर दी. इनमें कक्षा 10 वीं के अनीश मौर्य और सुमित कुमार, कक्षा 9 वीं के प्रदुम्न कुमार, कक्षा 8वीं के पंकज केसरी, कक्षा 7वीं की रिद्धि कुमारी और गोविंद पांडेय शामिल हैं. इन विद्यार्थियों को समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया गया.सात विषय में से छह में मेडल जीतने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित
विद्यालय प्रबंधन की ओर से सात विषय में से छह विषयों का मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को सम्मानित किया गया.उनमें वर्ग पांच के रोहन कुमार,यश कुमार, और नैन्सी सिन्हा, वर्ग छह के अयांश प्रकाश, वर्ग आठ के आदित्य कुमार, संगम कुमार, वर्ग नौ के नितेश कुमार, रुचि कुमारी, वैभवी राज, और वर्ग 10 के उत्कर्ष कुमार शामिल हैं.इसी वर्ष विद्यालय के छात्र पंकज केसरी ने पाया था अंतराष्ट्रीय पहला स्थान
इसी वर्ष हिंदी ओलंपियाड की परीक्षा में कक्षा आठ के छात्र पंकज केसरी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान हासिल कर स्कूल को वैश्विक पहचान दिलायी. वहीं आदित्य कुमार ने जोनल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया. ओलंपियाड प्रबंधन ने इस विद्यालय से अत्यधिक रुचि दिखाने के कारण ओलंपियाड परीक्षा के द्वितीय चरण के आयोजन के लिए डिवाइन स्कूल को ही केंद्र बनाया है, जिसे विद्यालय की बढ़ती प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जा रहा है.विद्यालय प्रबंधन को मिला बिहार राज्य स्तरीय बेस्ट सेक्रेट्री अवार्ड
विद्यालय के लिए सबसे गौरवपूर्ण क्षण तब आया, जब साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन ने बिहार राज्य से ””””बेस्ट सेक्रेटरी अवार्ड”””” के लिए विद्यालय के सचिव अखिलेश कुमार का चयन किया.उन्हें मई माह में नई दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया.सचिव अखिलेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, ओलंपियाड परीक्षा केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि व्यक्तित्व विकास का माध्यम है. ऐसे अवसर बच्चों के आत्मविश्वास को नई दिशा देते हैं.जो बच्चे इस बार थोड़ा पीछे रह गए हैं, वे भी इस प्रेरणा से आगे बढ़ेंगे. डिवाइन पब्लिक स्कूल की इस कामयाबी को लेकर स्थानीय अभिभावकों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. बच्चों की उपलब्धि को लेकर स्कूल कैंपस में दिनभर रोनक बनी रही.विद्यालय प्रबंधन ने यह भी बताया कि डिवाइन स्कूल 2012-13 सत्र से ही अपने विद्यार्थियों को ओलंपियाड परीक्षा के लिए तैयार कर रहा है. इस बार के परिणामों ने विद्यालय के प्रयासों को सार्थक कर दिखाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है