Skeleton in Bihar: सासाराम. बिहार में एक मजार से कुछ ही दूरी पर महिला का कंकाल मिला है. रोहतास जिले के सासाराम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदतन शहीद पहाड़ी से पुलिस ने एक महिला का कंकाल बरामद किया है. बताया जाता है कि चंदतन शहीद पहाड़ी पर स्थित मजार से करीब 500 मीटर की दूरी पर महिला की शव होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व कंकाल को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही उसकी शिनाख्त में जुट गई है. इसके पहले भी उक्त पहाड़ी क्षेत्र में कई बड़ी घटनाएं हुई है. उक्त स्थल पर टीओपी खुलने के बाद भी लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं. पूर्व में भी चंदतन पहाड़ी के ऊपर एक साथ तीन लड़कियों के साथ गैंग रेप की घटनाएं हुई थी. तब काफी विरोध प्रदर्शन हुआ था.
करीब एक माह पुरानी घटना की आशंका
बताया जाता है कि चंदतन शहीद पहाड़ी पर भ्रमण करने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. लेकिन, महिला के शव पर किसी की नजर नहीं पड़ी. काफी दिनों बाद किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल बरामद की है. कंकाल देखने से प्रतीत होता है कि महिला की 20-25 दिन पूर्व मौत हुई होगी, क्योंकि महिला के शरीर पर पड़े कपड़े पूरी तरह से सड़ गए हैं. सिर्फ कंकाल दिख रहा था.
महिला की उम्र 25 से 30 वर्ष के आस-पास
थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि महिला की उम्र 25 से 30 वर्ष के आस-पास होगी. महिला की पहचान नहीं हो सकी है. शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. बताया कि महिला ब्लू रंग की समीज व सलवार पहनी हुई है. महिला पहाड़ी पर कैसे व कब पहुंची, इसकी जांच की जा रही है. महिला की कैसे मौत हुई है, इसकी भी जांच की जा रही है. बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया था, जहां चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम किया गया. रिपोर्ट मिलने पर मौत के कारणों का खुलासा होगा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदतन पहाड़ी अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया है.
Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना